IPL 2022: आगामी सीजन में इन खिलाड़ियों पर लग सकती हैं सबसे बड़ी बोली, यहां देखें पूरी लिस्ट
दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अगले सीजन के लिए जल्द ही मेगा ऑक्शन होने वाला हैं. इस मेगा ऑक्शन में तमाम युवा और दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. हाल ही में सभी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है, जबकि बाकी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सभी टीमें पूरी तरह बदलने वाली हैं. अगले साल होने वाले आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमें होने वाली हैं. IPL 2022: आईपीएल में एक बार फिर नजर आएंगे गौतम गंभीर, लखनऊ की टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी

इन खिलाड़ियों पर लग सकती हैं सबसे बड़ी बोली-

ईशान किशन

मुंबई इंडियंस के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पर मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है. आईपीएल में ईशान किशन ने 61 मुकाबलों में 1452 रन बनाए हैं. ईशान किशन अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. पिछले सीजन की शुरुआत में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे किशन ने आखिरी कुछ मैचों में कुछ विस्फोटक पारियां खेलीं थीं. ऐसे में ईशान किशन पर आगामी सीजन में सबकी निगाहें होगी.

शुभमन गिल

आईपीएल 2021 में केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल करियर में अपनी छाप छोड़ी है. शुभमन गिल ने अपने आईपीएल करियर में 58 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1417 रन बनाए हैं. वहीं, पिछले सीजन में गिल ने 17 मैचों में 478 रन बनाए थे. शुभमन गिल के प्रदर्शन को देखते हुए आगामी सीजन में इनपर बड़ी बोली लग सकती हैं.

शिखर धवन

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आईपीएल में कहर मचाया हैं. आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिल्स के लिए खेल चुके शिखर धवन ने पृथ्वी शॉ के साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए दिल्ली कैपिल्स की तरफ से 16 मैचों में सर्वाधिक 587 रन बनाए थे. शिखर इस लीग के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. आईपीएल में धवन ने 192 मैचों में 5783 रन बनाए हैं. धवन ने इस टूर्नामेंट में 2 शतक के अलावा 44 अर्धशतक भी जड़े हैं. धवन पर इस बार बड़ी बोली लगाई जा सकती है.

फ्रेंचाइजी- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी और ऋषभ पंत को बरकरार रखा है. क्योंकि बीसीसीआई ने आईपीएल मेगा नीलामी से पहले, 30 नवंबर को रिटेंशन लिस्ट जारी की. आईपीएल 2022 में सभी टीमें पूरी तरह बदलने वाली हैं. अहमदाबाद और लखनऊ अब टूर्नामेंट की 9वीं और 10वीं फ्रेंचाइजी बन चुकी हैं.