IPL 2022: आईपीएल मेगा ऑक्शन में इन धुरंधरों पर लग सकती हैं सबसे बड़ी बोली, यहां पढ़ें पूरी खबर
आईपीएल (File Photo)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) बहुत ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इसमें 8 की बजाय अब 10 टीमें खेलते हुए नजर आएंगी. आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (Mega Auction) 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु (Bengaluru) में आयोजीत किया जाएगा. आगामी सीजन के लिए हर टीम ने 3-4 खिलाड़ियों को छोड़कर सभी को रिलीज कर दिया हैं. 12-13 फरवरी को बेंगलुरू में खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला किया जाएगा. IPL Mega Auction 2022: आईपीएल नीलामी में 47 आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की लिस्ट में पैट कमिंस और डेविड वार्नर शामिल

आईपीएल में 2 नई टीमों की एंट्री के बाद मेगा ऑक्शन में रिकॉर्डतोड़ बोलियां लग सकते हैं. ऐसे में इन धुरंधरों पर इस मेगा ऑक्शन में पैसों की बारिश हो सकती है.

ईशान किशन

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मेगा ऑक्शन में बड़ी रकम मिलना तय है. ईशान किशन ने आईपीएल में अबतक कुल 61 मुकाबलों में 1452 रन बनाए हैं. हालांकि, आईपीएल 2021 में ईशान किशन 10 मैचों में महज 241 रन बना पाए थे. पिछले सीजन की शुरुआत में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे किशन ने आखिरी कुछ मैचों में कुछ विस्फोटक पारियां खेलीं थीं. ईशान किशन इस समय जबरजस्त फॉर्म में हैं. ऐसे में मेगा ऑक्शन में ईशान किशन पर बड़ी रकम लगाई जा सकती हैं.

शिखर धवन

आईपीएल 2021 में शिखर धवन का बल्ला बतौर सलामी बल्लेबाज खूब चला था. आईपीएल के पिछले सीजन में शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. हालांकि, इस बार धवन पर इस बार 5-10 करोड़ तक की बोली लगाई जा सकती है. शिखर इस लीग के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. आईपीएल में धवन ने अबतक कुल 192 मैचों में 5783 रन बनाए हैं. धवन ने इस टूर्नामेंट में 2 शतक के अलावा 44 अर्धशतक भी जड़े हैं.

फाफ डु प्लेसिस

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस के लिए आईपीएल का पिछला सीजन काफी शानदार रहा था. आईपीएल 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ के सलामी जोड़ीदार रहे फाफ डु प्लेसिस ने पूरे सीजन में टीम के लिए खूब रन बनाए. फाफ ने 16 मैचों में 633 रन बटोरे थे और वह ऋतुराज गायकवाड़ से महज 2 रन पीछे रह गए थे, वर्ना ऑरेंज कैप उनके सिर पर रहती. आईपीएल में अबतक फाफ ने कुल 100 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 बार नाबाद रहते हुए 2935 रन बनाए हैं. इस दौरान फाफ डु प्लेसिस ने 22 अर्धशतक भी जड़े हैं.

आईपीएल 2022 के लिए 10 टीमों ने 338 करोड़ रूपए खर्च करके अब तक कुल 33 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ चुकी हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. आईपीएल की मौजूदा 8 टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि दो नई टीमों ने 6 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है.