मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज शानदार फॉर्म में चल रही गुजरात टाइटंस (GT) का सामना नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डीवाय पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. हैदराबाद ने अपने पिछले मुकाबले में सीएसके (CSK) को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की और अब हैदराबाद का इरादा गुजरात के विजयी रथ को रोकने का है. वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. उसने अपने शुरूआती तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. आज उसकी कोशिश जीत का चौका लगाने की होगी. IPL 2022, GT vs SRH: गुजरात और हैदराबाद के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन दिग्गजों पर रहेगी सबकी नजर
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच अब तक काफी उछाल भरी नजर आ रही है. ऐसी स्थिति में दोनों टीमों के तेज गेंदबाज इस पिच पर अपनी रफ्तार के साथ-साथ बाउंस का प्रयोग भी समय-समय पर करते रहना चाहेंगे. इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए भी काफी कुछ मौजूद रहेगा. इस पिच बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों के लिए मददगार है.
रिकॉर्ड पर एक नजर-
आईपीएल में राशिद खान को 100 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ दो और विकेट की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या को 100 कैच पूरे करने के लिए दो कैच की जरूरत हैं.
टी20 क्रिकेट में निकोलस पूरन को 300 छक्के पूरे करने के लिए तीन छक्के की जरूरत हैं.
टी20 क्रिकेट में डेविड मिलर को भी 350 छक्कों तक पहुंचने के लिए तीन बड़े हिट की जरूरत है.
आईपीएल में डेविड मिलर को 100 छक्कों तक पहुंचने के लिए आठ और छक्कों की जरूरत है.
आईपीएल में हार्दिक पांड्या को 100 छक्के लगाने के लिए 1 और छक्का लगाने की जरूरत है.
आईपीएल में डेविड मिलर को 150 चौके पूरे करने के लिए 10 चौकों की जरूरत है.
आईपीएल में शुभमन गिल को 150 चौके लगाने के लिए सात चौकों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में डेविड मिलर को 8000 रन बनाने के लिए 76 रन की जरूरत हैं.
टी20 क्रिकेट में शुभमन गिल को 200 चौके पूरे करने से चार चौके दूर हैं.
आईपीएल में राहुल त्रिपाठी को 150 चौकों तक पहुंचने से चार चौके दूर हैं.
आईपीएल में विजय शंकर को 50 चौकों तक पहुंचने के लिए चार चौकों की जरूरत है.