IPL 2022, GT vs MI: आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, इन धुरंधरों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसफ और राशिद की मौजूदगी से गुजरात टाइटंस के पास इस साल के आईपीएल में सबसे खतरनाक आक्रमण मौजूद हैं. गेंदबाजी विभाग में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भले ही किफायती रहे हों लेकिन विकेट नहीं झटक सके हैं. डेनियल सैम्स और रिले मेरेडिथ ने बीच-बीच में अच्छा प्रदर्शन किया है.
मुंबई: आज गुजरात टाइटंस (GT) की टीम आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. ये मुकाबला दोनों टीमों के बीच मुंबई (Mumbai) के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. गुजरात टाइटंस इस मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनना चाहेगी. IPL 2022, GT vs MI: गुजरात और मुंबई के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर
गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में मुंबई इंडियंस के पास खोने के लिए कुछ नहीं हैं. इस मुकाबले में मुंबई कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दे सकती हैं. पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में ईशान किशन अच्छे टच में दिखे थे. लेकिन रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. गुजरात कीटीम ने अपने पहले ही सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 10 में से 8 मैच जीते हैं. उसके 16 अंक हैं और टीम एक मैच और जीतते ही सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी.
मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसफ और राशिद की मौजूदगी से गुजरात टाइटंस के पास इस साल के आईपीएल में सबसे खतरनाक आक्रमण मौजूद हैं. गेंदबाजी विभाग में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भले ही किफायती रहे हों लेकिन विकेट नहीं झटक सके हैं. डेनियल सैम्स और रिले मेरेडिथ ने बीच-बीच में अच्छा प्रदर्शन किया है.
रिकॉर्ड पर एक नजर-
टी20 क्रिकेट में डेनियल सैम्स को 100 विकेट तक पहुंचने के लिए छह और विकेट लेने होंगे.
टी20 क्रिकेट में राशिद खान को 450 विकेट तक पहुंचने के लिए छह और विकेट लेने होंगे. वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज और सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएंगे.
आईपीएल में इशान किशन को 150 चौके लगाने के लिए तीन और चौके लगाने की जरूरत है.
आईपीएल में रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस के लिए 200 छक्के लगाने के लिए एक और छक्का लगाने की जरूरत है. वह कायरन पोलार्ड के बाद मुंबई के लिए 200 छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
आईपीएल में कायरन पोलार्ड को 100 कैच पूरे करने के लिए 1 कैच की जरूरत है. ये रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ दूसरे फील्डर बनेंगे- सुरेश रैना (109) टॉप पर हैं.