IPL 2022, GT vs DC: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 172 रनों का लक्ष्य दिया, शुभमन गिल ने लगाया अर्धशतक

आखिरी के दो ओवर में मिलर और राहुल तेवतिया पर दिल्ली के गेंदबाजों ने दबाव बनाया, जिसके कारण 19वां ओवर फेंकने आए शार्दुल ठाकुर की गेंद पर तेवतिया को जीवनदान मिला और अगले ही गेंद पर तेवतिया ने छक्का जड़ दिया. लेकिन 20वां ओवर डालने आए मुस्तफिजुर की गेंद पर तेवतिया (14) ठाकुर को कैच थमा बैठे.

शुभमन गिल (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: शुभमन गिल (Shubhman Gill) (84) और कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) (31) की पारी की बदौलत यहां पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 172 रनों का लक्ष्य दिया. जीटी ने 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 171 रन बनाए. टीम की ओर से गिल और कप्तान हार्दिक ने सबसे ज्यादा 47 गेंदों में 65 रनों की साझेदारी की. दिल्ली की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट चटकाए. वहीं, खलील अहमद ने दो सफलताएं लीं, जबकि कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया. IPL 2022, GT vs DC: शुभमन गिल ने खेली आतिशी पारी, गुजरात ने दिल्ली को दिया 172 रनों का लक्ष्य

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस को डीसी ने शुरुआत में ही झटका दिया, जब सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड (1) को मुस्तफिजुर ने कप्तान ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कर दिया. इसके बाद, शुभमन गिल के साथ मिलकर विजय शंकर ने पावरप्ले तक टीम का स्कोर को एक विकेट के नुकसान पर 44 रन हो गया.

पावरप्ले के बाद गेंदबाजी करने आए कुलदीप यादव ने गुजरात को दूसरा झटका दिया, क्योंकि उन्होंने शंकर (13) बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने गिल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान दोनों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. गिल ने 32 गेंदों में अपना आईपीएल का 11वां अर्धशतक पूरा किया. रन की गति को बढ़ाते हुए गिल ने 14वें ओवर में लगातार दो चौके मारकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया.

इस बीच, हार्दिक चार चौके की मदद से 27 गेंदों में 31 रन बनाकर खलील के शिकार बन गए. इसी के साथ गिल और उनके बीच 47 गेंदों में 65 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया. इसके बाद डेविड मिलर ने गिल के साथ मिलकर कुछ ताबड़तोड़ शॉट खेले, जिससे 16 ओवरों में गुजरात ने तीन विकेट खोकर 136 रन बनाए. लेकिन गुजरात को 145 पर चौथा झटका लगा, जब 18वां ओवर डालने आए खलील की गेंद पर तेज गति से रन बनाने के चक्कर में गिल छह चौके और चार छक्के की मदद से 46 गेंदों में 84 रन बनाकर कैच आउट हो गए.

आखिरी के दो ओवर में मिलर और राहुल तेवतिया पर दिल्ली के गेंदबाजों ने दबाव बनाया, जिसके कारण 19वां ओवर फेंकने आए शार्दुल ठाकुर की गेंद पर तेवतिया को जीवनदान मिला और अगले ही गेंद पर तेवतिया ने छक्का जड़ दिया. लेकिन 20वां ओवर डालने आए मुस्तफिजुर की गेंद पर तेवतिया (14) ठाकुर को कैच थमा बैठे. इसके बाद मुस्तफिजुर ने अभिनव मनोहर (1) को भी स्लॉ गेंद पर अपना शिकार बनाया, जिससे गुजरात ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 171 रन बनाए. मिलर 20 और राशिद खान 1 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली को लीग में दूसरी जीत के लिए 172 रन बनाने की जरूरत होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी पर मंडरा रहा संकट? हार्दिक पांड्या बन सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान; रिपोर्ट

Ranji Trophy 2024-25 Schedule: जानिए भारतीय डोमेस्टिक फर्स्ट-क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के मैचों का टाइम टेबल के साथ पूरा शेड्यूल

Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट को दो स्तरों में विभाजित करने विचार कर रही भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की क्रिकेट बोर्ड, BGT में दर्शकों की भीड़ ने बढ़ाई सरगर्मी; रिपोर्ट्स

IND Likely Squad For T20I, ODI Series vs ENG 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में होगी टीम इंडिया की परीक्षा, इन दिग्गजों की होगी स्क्वाड में धमाकेदार वापसी

\