मुंबई: एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके (CSK) के खिलाड़ी आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन के लिए तैयारी शुरू कर चुके हैं. रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 15वें सीजन के शेड्यूल की घोषणा की है. 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरुआती मैच में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में 26 मार्च को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. IPL 2022 DC Schedule: आईपीएल में दिल्ली का पहला मुकाबला 27 मार्च को मुंबई के साथ, यहां देखें DC का पूरा शेड्यूल
इस बार आईपीएल पर सभी की निगाहें हैं, क्योंकि इस बार आईपीएल में लोगों को 10 टीमें खेलते हुए दिखाई देंगी. इस बीच सीएसके में एक घातक तेज गेंदबाज की एंट्री हुई है, जिससे सभी टीमें हैरान हैं. ये खिलाड़ी बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. आईपीएल 2022 के लिए सीएसके ने बतौर नेट गेंदबाज आयरलैंड के पेसर जोस लिटिल को अपने साथ जोड़ा है. अब जोश लिटिल के सीएसके के साथ जुड़ने से उनका तेज गेंदबाजी आक्रामण मजबूत हुआ है. आईपीएल में बहुत ही कम टीमों के पास लेफ्ट ऑर्म स्पिनर है.
नए नियमों के मुताबिक चार बार की चैंपियन सीएसके की अपने ग्रुप की टीमों के साथ दो-दो बार भिड़ंत होगी. इसके अलावा ग्रुप ए की नंबर एक टीम मुंबई इंडियन्स के साथ दो बार आमना-सामना होगा. इसके अलावा ग्रुप ए की बाकी की टीमों के साथ चेन्नई का एक-एक बार भिड़ेगी.
बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने आईपीएल इतिहास में चार बार खिताब पर कब्जा किया हैं. आईपीएल में सीएसके दूसरी सबसे सफल टीम है. 14 में से 12 सीजन में भाग लेने वाली सीएसके में अपनी जगह नहीं बना पाई थी. सीएसके 9 बार फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं. साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब अपने नाम करने में सफल हुई.
सीएसके की टीम: एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा,केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, महीष तीक्षणा, राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवेन कॉन्वे, मिचेल सेंटनर, ड्वेन प्रीटोरियस, एडम मिल्ने, सुभ्रांश सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरि निशांत,एन जगदीशन, के भगत वर्मा.