IPL 2022 Final, GT vs RR: आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, इन धुरंधरों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
जोस बटलर (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) और संजू सैमसन (Sanju Samson) के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) ट्रॉफी के लिए अहमदबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आपस में भिड़ेंगी. ये मुकाबला रात आठ बजे खेला जाएगा. पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में एंट्री की थी. वहीं, राजस्थान ने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में आरसीबी (RCB) को धूल चटाकर फाइनल में जगह बनाई. IPL 2022 Final, GT vs RR: गुजरात और राजस्थान के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर

इस हाई वोल्टेज मुकाबले में सबसे ज्यादा नजर राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर और गुजरात टाइटंस के दिग्गज खिलाड़ी डेविड मिलर रहेंगी. फिलहाल दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है. वहीं, लेग स्पिन गेंदबाजी में राजस्थान के युजवेंद्र चहल और गुजरात के राशिद खान अपनी फिरकी का कमाल दिखाएंगे.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

आईपीएल में शुभमन गिल को 50 छक्के तक पहुंचने के लिए चार छक्कों की जरूरत है.

जोस बटलर (824) को डेविड वार्नर (848) से आगे निकलने और आईपीएल संस्करण में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए 25 रनों की आवश्यकता है.

आईपीएल में डेविड मिलर को 2500 रन पूरे करने के लिए 77 रन चाहिए.

आईपीएल में रिद्धिमान साहा 2500 रन तक पहुंचने से 78 रन दूर हैं.

युजवेंद्र चहल को आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बनने के लिए इमरान ताहिर और वानिंदु हसरंगा दोनों (26) से आगे निकलने के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत है.

आईपीएल में हार्दिक पांड्या को 2000 रन पूरे करने के लिए 71 रनों की आवश्यकता है.

आईपीएल में मोहम्मद शमी को 100 विकेट हासिल करने के लिए दो विकेट की जरूरत है.

आईपीएल में हार्दिक पांड्या 150 चौकों तक पहुंचने से सात चौके दूर हैं.

आईपीएल में प्रसिद्ध कृष्णा को 50 विकेट हासिल करने के लिए दो विकेट की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में रिद्धिमान साहा को 4000 रन बनाने के लिए 38 रन चाहिए.

टी20 क्रिकेट में अल्जारी जोसेफ को 50 विकेट हासिल करने के लिए दो विकेट की जरूरत है.

आईपीएल में आर अश्विन (156) को पीयूष चावला को पछाड़ने के लिए एक विकेट लेने की जरूरत है. लीग में सिर्फ उनके साथी युजवेंद्र चहल के नाम ज्यादा विकेट (165) हैं.

आईपीएल में हार्दिक पांड्या को 50 विकेट हासिल करने के लिए तीन विकेट की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में आर साई किशोर 50 विकेट पूरे करने से तीन विकेट दूर हैं.

टी20 क्रिकेट में मैथ्यू वेड को 300 चौके लगाने के लिए पांच चौकों की जरूरत है.

संजू सैमसन को आरआर के लिए 250 चौके लगाने के लिए तीन चौकों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में आर अश्विन को 1000 रन बनाने के लिए 20 रन चाहिए.

आईपीएल में युजवेंद्र चहल को अमित मिश्रा (166) से आगे निकलने तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए दो विकेट की जरूरत है.