IPL 2022, DC vs RR: आज के मुकाबले में बन सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड, इन दिग्गजों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हमेशा ही मुकाबला कांटे की टक्कर का रहा है. जीत के लिए दोनों ही टीमें अपना पूरा दमखम झोंकती आई हैं. आईपीएल इतिहास में अब तक दोनों टीमों के बीच 24 मुकाबले खेले गए है. इन 24 मैचों में से 12 मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स ने जीता है. वहीं 12 मैचों का नतीजा राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में रहा है.
मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 34वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें 3 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिका में 6 अंकों के साथ दिल्ली 6वें स्थान पर है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें 4 में जीत और 2 में हार मिली है. राजस्थान 8 अंकों के साथ वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है.
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हमेशा ही मुकाबला कांटे की टक्कर का रहा है. जीत के लिए दोनों ही टीमें अपना पूरा दमखम झोंकती आई हैं. आईपीएल इतिहास में अब तक दोनों टीमों के बीच 24 मुकाबले खेले गए है. इन 24 मैचों में से 12 मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स ने जीता है. वहीं 12 मैचों का नतीजा राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में रहा है.
रिकॉर्ड पर एक नजर-
आईपीएल सीजन में युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर के रूप में श्रेयस गोपाल को पछाड़ने के लिए चार विकेट लेने की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में ऋषभ पंत को 350 चौकों तक पहुंचने के लिए छह और चौकों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन को 5000 रन बनाने के लिए 49 रन बनाने होंगे.
आईपीएल में शिमरोन हेटमेयर को 50 छक्के तक पहुंचने के लिए चार छक्कों की जरूरत है.
आईपीएल में संजू सैमसन को आरआर के लिए 245 चौकों तक पहुंचने के लिए पांच चौकों की जरूरत है.
आईपीएल में आर अश्विन को 150 विकेट तक पहुंचने से तीन विकेट की जरूरत हैं.
टी20 क्रिकेट में देवदत्त पडिक्कल को 2000 रन का मील का पत्थर पूरा करने से 57 रन की जरूरत हैं.
आईपीएल में आर अश्विन को 500 रन बनाने के लिए सात और रनों की जरूरत है.