IPL 2022, DC vs MI: आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, इन धुरंधरों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 69वां मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्‍टेडियम (Wankhede Stadium) पर खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में पांचवें स्‍थान पर बनी हुई है. वहीं मुंबई की टीम 10वें नंबर पर है. आज दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. दिल्ली आज के मुकाबले में मुंबई को मात देती ही प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. IPL 2022, DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर

इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ शुरूआत की थी. लेकिन बीच में टीम की गाड़ी पटरी से उतर गई थी. इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ के लिए आखिरी मुकाबले तक का इंतजार करना पड़ रहा है. आईपीएल के 15वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. खलील अहमद को छोड़ दें तो बाकी तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. तेज गेंदबाजों के फीके प्रदर्शन का खामियाजा दिल्ली को उठाना पड़ा है.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

टी20 क्रिकेट में मुस्तफिजुर रहमान को 250 विकेट लेने के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत है.

आईपीएल में मुस्तफिजुर रहमान को 50 विकेट हासिल करने के लिए चार विकेट की जरूरत है.

आईपीएल में खलील अहमद को 50 विकेट तक पहुंचने के लिए दो और विकेट लेने होंगे. अगर वह आगामी मैच में इस मुकाम तक पहुंचते है, तो वह केवल 33 मैचों में 50 आईपीएल विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन जाएगा.

आईपीएल में डेविड वार्नर को दिल्ली कैपिटल्स के लिए 200 चौके तक पहुंचने के लिए तीन और चौके लगाने की जरूरत है. वह वीरेंद्र सहवाग, ऋषभ पंत और शिखर धवन के बाद फ्रेंचाइजी के लिए मील का पत्थर तक पहुंचने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे.

रोहित शर्मा को मुंबई के लिए 450 चौकों तक पहुंचने के लिए नौ चौकों की जरूरत है.

रोहित शर्मा को मुंबई के लिए 5000 रन पूरे करने से 20 रन दूर हैं.

आईपीएल में मिचेल मार्श को 500 रन पूरे करने के लिए 24 रन चाहिए.

टी20 क्रिकेट में मिचेल मार्श को 3500 रन तक पहुंचने के लिए आठ और रन बनाने होंगे.

टी20 क्रिकेट में मिचेल मार्श को 250 चौकों तक पहुंचने के लिए छह और चौके लगाने की जरूरत है.

आईपीएल में पृथ्वी शॉ को 200 चौकों तक पहुंचने के लिए दस चौकों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में डेनियल सैम्स को 50 छक्कों तक पहुंचने के लिए एक और छक्के की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में डेनियल सैम्स को 100 विकेट तक पहुंचने के लिए एक विकेट लेने की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा को 900 चौके लगाने के लिए एक और चौका लगाने की जरूरत है. वह शिखर धवन और विराट कोहली के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे.