मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 69वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम जबरजस्त फॉर्म में हैं. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं. दिल्ली को अगर उसे प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो आज मुंबई इंडियंस को बड़े अंतर से हराना होगा. IPL 2022, DC vs MI Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें दिल्ली और मुंबई मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
दिल्ली कैपिटल्स की टीम 13 मैचों में 14 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स के सामने समस्या डेविड वॉर्नर का सही जोड़ीदार नहीं मिल पाने की है. पृथ्वी शॉ नौ मैचों 259 रन ही बनाए हैं. इस सीजन में डेविड वॉर्नर ने अभी तक 11 मैचों में 427 रन बना चुके हैं.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-
डेविड वार्नर
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं. इस सीजन में डेविड वार्नर ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 11 मैचों में 427 रन बनाए हैं. इस मैच में भी दिल्ली कैपिटल टीम को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं. इस सीजन में रोहित शर्मा ने अभी तक अच्छी बल्लेबाजी नहीं की हैं. रोहित शर्मा ने 13 मैचों में 266 रन बनाए हैं. इस मैच में भी मुंबई इंडियंस की टीम को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.
हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आंकड़ों को देखें तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी लगता है. दिल्ली और मुंबई के बीच अब तक आईपीएल में कुल 31 मैच खेले गए हैं. इस दौरान दिल्ली ने 15 मैच जीते जबकि मुंबई ने 16 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मैचों पर गौर करें तो यहां मुंबई ने दिल्ली पर 3-2 की बढ़त बना रखी है.
कुल मैच: 31
दिल्ली कैपिटल्स जीता: 15
मुंबई इंडियंस जीता: 16
संभावित प्लेइंग इलेवन:
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, भानुका राजपक्षे.
मुंबई इंडियन्स: रोहित शर्मा (कप्तान), रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जसप्रीत बुमराह, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, कायरन पोलार्ड, ईशान किशन.