IPL 2022, DC vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर
कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अंक तालिका में सातवें और आठवें नंबर की टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) और केकेआर (KKR) के बीच भिड़ंत होने जा रही है. ये मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर की टीमें दूसरी बार आमने सामने होंगी. इससे पहले दोनों 10 अप्रैल को आपस में भिड़ी थीं. इस मुकाबले में दिल्ली ने केकेआर को 44 रन के अंतर से मात दी थी. IPL 2022, DC vs KKR Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. अंकतालिका में दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर टॉप-4 से बाहर हैं. केकेआर ने 8 मैच खेले हैं जिनमें 3 जीते और 5 हारे हैं. 6 अंकों के साथ केकेआर अंक तालिका में 8वें नंबर पर है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं जिनमें तीन जीते और 4 हारे हैं. 6 अंकों के साथ दिल्ली की टीम 7वें स्थान पर है.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-

डेविड वार्नर

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं. इस सीजन में डेविड वार्नर ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों में 219 रन बनाए हैं. इस मैच में भी दिल्ली कैपिटल टीम को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.

श्रेयस अय्यर

केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर अच्छे बल्लेबाज हैं. श्रेयस अय्यर ने पिछले मुकाबले में यह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे पर एक खराब शॉट खेलकर इन्होंने अपना विकेट गंवा बैठे. आईपीएल 2022 में श्रेयस अय्यर ने अभी तक 8 मैचों में 248 रन बना चुके हैं. इस मैच में कोलकाता टीम को इनसे बड़े स्कोर की दरकार है.

हेड टू हेड

दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच आंकड़ों को देखें तो केकेआर का पलड़ा भारी लगता है. दिल्ली और केकेआर के बीच अब तक आईपीएल में कुल 31 मैच खेले गए हैं. इस दौरान केकेआर ने 16 मैच जीते जबकि दिल्ली ने 14 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों के नतीजों पर गौर करें तो यहां भी केकेआर का पलड़ा भारी है. केकेकार ने पांच में से तीन मैच जीते हैं जबकि दिल्ली ने दो मैच जीते हैं.

कुल मैच: 31

दिल्ली कैपिटल्स जीता: 14

केकेआर जीता: 16

संभावित प्लेइंग इलेवन-

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद.

कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, सुनील नरैन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउदी, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.