IPL 2022: मेगा ऑक्शन में सीएसके इस दिग्गज पर लगाएगी दांव, आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड

महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी सीजन हो सकता है. रिटेंशन की बात करें तो सीएसके ने आलराउंडर रविंद्र जडेजा 16 करोड़ रूपये में रखा गया है. सीएसके ने कप्तान एमएस धोनी को 12 करोड़ रूपये की राशि में रिटेन किया गया है. आलराउंडर मोइन अली को 8 करोड़ और रुतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया है.

सीएसके (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के फाइनल में सीएसके (CSK) ने केकेआर (KKR) को हराकर चौथी बार खिताब पर कब्ज़ा किया. मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले सभी टीमों ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन कर दिया हैं. अब सबकी निगाहें अगले साल होने वाले आईपीएल (IPL) मेगा ऑक्शन पर हैं. आईपीएल में सीएसके (CSK) सबसे सफल टीमों में से एक है. सीएसके ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. अगले सीजन में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली ये टीम पूरी तरह से बदल जाएगी.  ऐसे में सीएसके की टीम मेगा ऑक्शन में दिग्गज बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) पर दांव लगा सकती है. फॉफ डुप्लेसी ने अपने सीएसके को कई मैच जिताए है. IPL 2022: आगामी सीजन में इन खिलाड़ियों पर लग सकती हैं सबसे बड़ी बोली, यहां देखें पूरी लिस्ट

सीएसके ने टीम के सबसे बड़े मैच विनर फॉफ डुप्लेसी को रिलीज कर दिया हैं. फॉफ डु प्लेसी हमेशा ने सीएसके को खिताब जीताने में अहम भुमिका निभाई हैं. फॉफ डुप्लेसी को वापस टीम में लेने के लिए ये टीम ऑक्शन में जोर लगा देने वाली है. डु प्लेसी सालों से सीएसके के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आए हैं.

सीएसके ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा कि हम चाहते हैं फाफ डू प्लेसी वापस टीम में आएं. वो हमारे लिए हमेशा से एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं और दो सीजन हमको फाइनल तक भी लेकर गए हैं. इसलिए अब हम उन्हें टीम में लेने के लिए पूरी कोशिश करेंगे.

दूसरी तरफ सीएसके ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है लंबे समय से टीम के साथ जुड़े सुरेश रैना को सीएसके ने रिलीज कर दिया गया है. आईपीएल नीलामी 7-8 फरवरी को बेंगलोर में होने वाला हैं. दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना काफी लंबे समय से टीम के साथ रहे हैं, ऐसे में सीएसके का प्रयास यह हो सकता है कि उनको लाया जाए. धोनी के भी रैना करीबी हैं.

महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी सीजन हो सकता है. रिटेंशन की बात करें तो सीएसके ने आलराउंडर रविंद्र जडेजा 16 करोड़ रूपये में रखा गया है. सीएसके ने कप्तान एमएस धोनी को 12 करोड़ रूपये की राशि में रिटेन किया गया है. आलराउंडर मोइन अली को 8 करोड़ और रुतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\