मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज आज से शुरू हो रहा हैं. आईपीएल के 15वें सीजन का पहला मुकाबला सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. सीएके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. धोनी की जगह दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को नया कप्तान चुना गया है. वहीं दूसरे छोर पर केकेआर की तरफ से युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. IPL 2022: इन दिग्गजों ने आखिरी ओवर में मचाया है कोहराम, लगाए है सबसे ज्यादा छक्के
बता दें कि इस महामुकाबले में सीएसके की कमान जहां रविंद्र जडेजा के हाथों में है, वहीं केकेआर की अगुवाई श्रेयस अय्यर कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
सीएसके और केकेआर के बीच अब तक कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 18 बार बाजी सीएसके के और 9 बार केकेआर के हाथ लगी है. जबकि एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला. वहीं, दोनों टीमों के अंतिम पांच मुकाबलों में सीएसके के सामने कोलकाता को चार मैच गंवाने पड़े हैं. सीएसके के सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ अच्छी फॉर्म में हैं, डुप्लेसिस, मोईन अली, अंबाती रायुडू और सुरेश रैना सभी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत करने में सफल रहे.
संभावित प्लेइंग इलेवन-
सीएसके
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी(विकेटकीपर) ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, राजवर्धन हैंगरगेकर और एडम मिल्ने.
केकेआर
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स(विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, शिवम मावी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.