IPL 2021: वसीम जाफर ने फाइनल मुकाबले को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया विजेता
सीएसके बनाम केकेआर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021(IPL 2021) के समापन की घड़ी अब आ आ गई है. आज कुछ घंटों बाद आईपीएल के 14वें सीजन को अपना विजेता मिलेगा. आईपीएल 2021 फाइनल में तीन बार की विजेता सीएसके (CSK) आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दो बार की विजेता केकेआर (KKR) से भिड़ेगी. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. आईपीएल के पहले क्वालिफायर में सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराया. जबकि दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में केकेआर ने दिल्ली को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई. सीएसके की नजर चौथे आईपीएल खिताब पर होगी.  IPL 2021, Final CSK vs KKR: सीएसके और केकेआर के बीच आज होगा फाइनल मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पंजाब किंग्स (PBKS) के मौजूदा बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने इस हाई-प्रोफाइल फाइनल मुकाबले के सही परिणाम की भविष्यवाणी की है. जाफर ने बताया है कि आज के मुकाबले में कौन सी टीम जीत हासिल कर सकती है. जाफर ने कहा है कि वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान और कीवी कोच वाली टीम ही आज आईपीएल की ट्रॉफी जीतेगी. उन्होंने कहा कि जो भी टीम जीते लेकिन होगा ऐसा ही.

Prediction: A World Cup winning captain and a Kiwi coach will lift the trophy tonight 😉 #CSKvKKR #IPL2021

— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 15, 2021

एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने अब तक 3 बार आईपीएल के ख़िताब पर कब्ज़ा किया है. धोनी टीम इंडिया के साथ दो वर्ल्ड कप अभियानों के विजेता हैं. उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2011 जीता है. सीएसके के कोच भी न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्टीफन फ्लेमिंग हैं. जबकि मॉर्गन एंड कंपनी ने इंग्लैंड के साथ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 की ट्रॉफी अपने नाम की थी. वहीं कोलकाता के भी कोच ब्रेंडन मैक्कलम न्यूजीलैंड से ही हैं. कुल मिलाकर धोनी 6 बार टी20 लीग का खिताब जीत चुके हैं. दूसरी ओर केकेआर ने 2 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.

आईपीएल 2021 के अंक तालिका में सीएसके दूसरे स्थान पर थी और पहले क्वालीफ़ायर में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, वहीं केकेआर अंक तालिका में चौथे स्थान पर थी और एलिमिनेटर में आरसीबी को हराने के बाद दूसरे क्वालीफ़ायर में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई.