IPL 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी ने आर अश्विन को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर
अश्विन के बजाय वो वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण जैसे विकेट टेकिंग गेंदबाजों को अपनी टीम में मौका देंगे. दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में अश्विन को केकेआर के खिलाफ आखिरी ओवर में गेंदबाजी पर लगाया गया था. केकेआर को 6 गेंदों में 7 रन बनाने थे और अश्विन ने दो विकेट निकालकर दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदें भी जगा दीं थी.
मुंबई: बुधवार को खेले गए दूसरे क्लीफायर मुकाबले में केकेआर (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराकर कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. मांजरेकर ने कहा है कि अश्विन टी20 के बढ़िया गेंदबाज नहीं हैं. मांजरेकर कभी नहीं चाहेंगे कि अश्विन जैसा गेंदबाज उनकी टीम में हो. IPL 2021, Final CSK vs KKR: केकेआर के खिलाफ फाइनल मुकाबले में MS Dhoni रच सकते है इतिहास, बतौर कप्तान बना देंगे नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
अश्विन के बजाय वो वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण जैसे विकेट टेकिंग गेंदबाजों को अपनी टीम में मौका देंगे. दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में अश्विन को केकेआर के खिलाफ आखिरी ओवर में गेंदबाजी पर लगाया गया था. केकेआर को 6 गेंदों में 7 रन बनाने थे और अश्विन ने दो विकेट निकालकर दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदें भी जगा दीं थी. आखिरी दो गेंद पर केकेआर को जीत के लिए छह रन की जरूरत थी. केकेआर के स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाकर मैच केकेआर की झोली में दाल दिया.
संजय मांजरेकर ने कहा कि हम अश्विन के बारे में काफी ज्यादा बात करते हैं.एक टी20 गेंदबाज के तौर पर किसी भी टीम के लिए अश्विन सही नहीं हैं. टी20 क्रिकेट में अश्विन एक विकेट टेकिंग गेंदबाज नहीं हैं. टेस्ट मैचों में उनके ऊपर भरोसा कर सकते हैं. अश्विन बेहतरीन टेस्ट गेंदबाज हैं लेकिन आईपीएल और टी20 क्रिकेट में वो उतने अच्छे नहीं हैं. अगर मुझे टर्निंग पिच मिले तो मैं अपनी टीम में अश्विन को कभी ना खिलाऊ. अश्विन के बदले मैं सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाजों को जाना पसंद करूंगा. बता दें कि शारजाह में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेटों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 135 रन बनाए और जवाब में केकेआर ने इस लक्ष्य को 20वें ओवर में हासिल कर लिया.