IPL 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी ने एबी डीविलियर्स के बैटिंग ऑर्डर को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें
एबी डीविलियर्स (Photo Credits Facebook)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 56वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को सात विकेट से शिकस्त देते हुए इस सीजन की अपनी नौवीं सफलता प्राप्त कर ली है. इस मैच में एबी डीविलियर्स ने चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए 26 गेंद पर 26 रन बनाए. टीम की जीत में  विकेटकीपर खिलाड़ी श्रीकर भारत (Srikar Bharat) का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने आज 52 गेंदों का सामना करते हुए 78 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. IPL 2021: पियूष चावला ने टी20 क्रिकेट में बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एबी डीविलियर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है. गंभीर के मुताबिक आरसीबी ने इस मैच में एबी डीविलियर्स को चौथे नंबर पर प्रमोट करके सही फैसला लिया हैं. आरसीबी और डीविलियर्स के लिए यही अच्छा था कि केकेआर के खिलाफ शारजाह में एलिमिनेटर मुकाबले से पहले वो क्रीज पर थोड़ा समय बिताएं जिससे वो जल्द फॉर्म में आ सकते हैं और आरसीबी के लिए रन बना सके.

गौतम गंभीर ने कहा कि ये अच्छा हुआ कि आरसीबी ने एबी डीविलियर्स को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा. एबीडी भले ही इस सीजन में ज्यादा रन नहीं बनाए लेकिन कम से कम क्रीज पर एक बेहतरीन गेंदबाजी लाइन अप के सामने कुछ वक्त तो बिताया. ग्लेन मैक्सवेल ने पांचवें नंबर पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और ये आरसीबी के लिए अच्छी बात हैं. अगर टीम के सलामी बल्लेबाज रन बनाना शुरू कर दें तो आरसीबी काफी खतरनाक साबित हो सकती हैं.

आरसीबी ने इस साल लगातार दूसरी बार आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाई है. 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर में आरसीबी की टीम केकेआर से टकराएगी. आरसीबी 18 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. सीएसके के भी 18 अंक हैं. लेकिन अच्छे रन रेट के कारण वह सीएसके अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स 20 अंक के साथ पहले और केकेआर 14 अंक के साथ चाैथे स्थान पर है.