IPL 2021: आईपीएल में इन भारतीय धुरंधरों ने CSK के खिलाफ जड़ा है शतक, यहां देखें पूरी लिस्ट
शिखर धवन (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण शुरू होने में अब 6 दिन शेष बचे हैं. दूसरे चरण के लिए टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. सीएसके और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. सीजन के बचे हुए मैच दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. आईपीएल में सबसे ज्यादा आनंद बल्लेबाजी देखने में मिलता हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम माना जाता है. IPL 2021 के दूसरे चरण से पहले मैदान में जमकर पसीना बहाते नजर आए स्टार बल्लेबाज Shreyas Iyer, देखें वीडियो

एमएस धोनी की अगुवाई में सीएसके के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. सीएसके में कभी भी बहुत ज्यादा टी20 के माहिर गेंदबाज नहीं खेले हैं. धोनी ने हर सीजन अपने अनुभवी गेंदबाजों के साथ सफलता हासिल की है. बता दें कि आईपीएल में शतक जड़ना बहुत ही मुश्किल काम होता है लेकिन हर सीजन कुछ बल्लेबाज शतक लगाकर अपना नाम टूर्नामेंट की खास लिस्ट में दर्ज करवा लेता हैं.

इन भारतीय धुरंधरों ने सीएसके के खिलाफ जड़ा है शतक-

वीरेंदर सहवाग

आईपीएल 2014 के दूसरे क्वालीफ़ायर में पंजाब किंग्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के खिलाफ 50 गेंदों में शतक पूरा किया था. इस दौरान उन्होंने 58 गेंदों में 12 चौके और 8 छक्के की मदद से 122 रन बनाए थे.

शिखर धवन

इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का भी नाम दर्ज हैं. शिखर धवन ने ये कारनामा आईपीएल 2020 में किया था. पिछले आईपीएल में शिखर धवन ने लगातार दो शतक जड़े थे. इनमें से एक शतक पिछले सीजन के 34वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आया था.

पॉल वल्थाटी

आईपीएल 2011 में युवा बल्लेबाज पॉल वल्थाटी सीएसके के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे. उस मैच में पॉल वल्थाटी ने सीएसके के खिलाफ महज 52 गेंदों में शतक जड़ दिया था. उस मैच में वल्थाटी ने 63 गेंदों में 19 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन बनाए थे.