मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का अंतिम समय आ चुका है. आईपीएल सहित दुनिया भर में होने वाली विभिन्न टी-20 लीग्स में बल्लेबाज़ों का ही बोलबाला रहता है. आईपीएल में कई बार गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा हैं. आईपीएल इतिहास में कई गेंदबाज ऐसे है, जो विपरीत परिस्थितियों में भी गेंदबाजी की है और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए हैं. आईपीएल 2021 में कुछ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की हैं. वैसे टी20 क्रिकेट में एक बल्लेबाज को तो कई गेंदों का मौका मिलता है, लेकिन गेंदबाजों को खुद को साबित करने के लिए सिर्फ छह गेंद ही मिलती हैं. IPL 2021: इस सीज़न इन भारतीय धुरंधरों ने मचाया सबसे ज्यादा कोहराम, यहां देखें पूरी लिस्ट
आईपीएल के इस सीजन में गेंदबाजों ने कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े. आईपीएल में भारतीय और विदेशी दोनों ही गेंदबाज अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हैं और विकेट चटकाते हैं. आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी के युवा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं, जिसके साथ ही वो भारतीय गेंदबाजों द्वारा भी विकेट लेने के मामले में टॉप पर पहुंच चुके हैं.
इन गेंदबाजों ने आईपीएल के एक सीजन में चटकाए है सबसे ज्यादा विकेट-
हर्षल पटेल
आरसीबी ने इस सीजन में 14 मैच खेले थे और 9 मुकाबलों में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह बना ली थी इन मैचों में हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा प्रभावशाली रहे. पटेल ने 15 मुकाबलों में 32 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका औसत सिर्फ 14 का ही रहा. हर्षल पटेल ने इन मैचों में एक बार पारी में चार विकेट और एक बार पारी में पांच विकेट भी झटके. आईपीएल 2021 में किसी भी गेंदबाज के सबसे ज्यादा विकेट लेने के साथ ही हर्षल ने किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करवाया.
जसप्रीत बुमराह
इस लिस्ट मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी नाम दर्ज हैं. आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह तो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे हैं. आईपीएल 2020 में जसप्रीत बुमराह ने 15 मैच में 27 विकेट झटके थे.
भुवनेश्वर कुमार
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. भुवनेश्वर कुमार ने 2017 में टीम के लिए बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था. भुवी ने उस साल सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे. भुवनेश्वर ने 2017 के आईपीएल में 14 मैचों में कुल 26 विकेट झटके थे.