IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण में ये गेंदबाज कर सकते हैं बड़ा कारनामा, यहां पढ़ें पूरी खबर

आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने में अब 15 दिन शेष बचे हैं. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा.

चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: Twitter/ IPL)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होगा. आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से भिड़ेगी. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. आईपीएल का यह सीजन कोरोनावायरस (Coronavirus) से पूरा नहीं हो पाया था इसी वजह से बीसीसीआई (BCCI) ने पहले चरण में 29 मैचों के बाद टूर्नामेंट को आगे के लिए स्थगित कर दिया था. IPL में Karn Sharma के नाम दर्ज है अनोखा रिकॉर्ड, लगातार तीन साल रहे हैं विजेता टीम का हिस्सा

आईपीएल के हर सीजन में नए रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं. ऐसा ही कुछ दूसरे चरण भी देखने को मिल सकता है. इस बार दूसरे चरण में स्पिन गेंदबाजों के पास अपने नाम बड़ी उपलब्धियां जोड़ने का सुनहरा मौका होगा.

ये गेंदबाज कर सकते बड़ा कारनामा-

रविंद्र जडेजा

आईपीएल में रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के अहम सदस्यों में से एक है. दूसरे चरण में जडेजा के पास ड्वेन ब्रावो (113) के बाद सीएसके के लिए 100 विकेट लेने वाला दूसरा गेंदबाज बनने का सुनहरा मौका होगा. जडेजा के नाम सीएसके के लिए खेलते 93 विकेट दर्ज हैं और दूसरे चरण में अगर वह 7 विकेट चटका लेते हैं, तो उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि हो जाएगी.

आर अश्विन

आर अश्विन आईपीएल उन चतुर स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं, जिनके खिलाफ बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी मुश्किल होती हैं. आईपीएल के दूसरे चरण में अश्विन 150 विकेट लेने का बढ़िया मौका होगा. आईपीएल में अश्विन के नाम 139 विकेट दर्ज हैं.

अमित मिश्रा

आईपीएल के दूसरे चरण में अमित मिश्रा के पास सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा सकते हैं. इस बार मिश्रा के पास सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा (170) को पीछे छोड़ने का शानदार मौका हैं. मिश्रा के नाम मौजूदा समय में 166 विकेट दर्ज हैं.

आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने में अब 15 दिन शेष बचे हैं. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा.

मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. सीएसके की टीम पिछले साल आईपीएल के प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी. ऐसे में इस बार कप्तान धोनी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे.

Share Now

\