IPL 2021: आईपीएल इतिहास के ये बल्लेबाज जो सबसे ज्यादा बार क्लीन बोल्ड हुए है
विराट कोहली (Photo credits: Twitter)

मुंबई:  आईपीएल (IPL) में रोजाना रिकॉर्ड बनते और टूटते है. कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी बने है जो कभी कोई बल्लेबाज या गेंदबाज नहीं चाहेगा. आईपीएल में दर्शकों को ना सिर्फ बढ़िया बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजों के द्वारा जबरदस्त गेंदबाजी भी देखने को मिलती है. दुनिया भर के कुछ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज इस लीग का हिस्सा बनते हैं और बल्लेबाजों का विकेट चटकने में पीछे नहीं रहते.  IPL 2021 CSK vs MI: आज रोहित शर्मा और एमएस धोनी के बीच होगा महामुकाबला, बन सकते है ये रिकॉर्ड

बता दें कि आईपीएल में गेंदबाजी करना बड़ा मुश्किल होता है. बल्लेबाज ज्यादातर तेजी से रन बनाने के लिए आक्रामक बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं. ऐसे बल्लेबाजों को रोकने के लिए गेंदबाजों को बहुत ही चतुराई से गेंदबाजी करनी पड़ती है. एक बढ़िया गेंदबाज के लिए विकेट लेने का सबसे पसंदीदा तरीका बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करना होता है. गेंदबाज इसके लिए ज्यादातर यॉर्कर डालना पसंद करते है.

आईपीएल में बहुत से खिलाड़ी क्लीन बोल्ड हुए है. बल्लेबाज के लिए क्लीन बोल्ड होना उसके लिए मैदान पर सबसे निराशाजनक पल होता है. कोई भी बल्लेबाज क्लीन बोल्ड होना नहीं चाहता है.

ये बल्लेबाज आईपीएल में सबसे ज्यादा बार क्लीन बोल्ड हुए है

शेन वॉटसन (35)

इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन है. वाटसन अपने आईपीएल करियर में सबसे ज्यादा बार 35 बार 'क्लीन बोल्ड' आउट हुए. वाटसन ने अपने आईपीएल करियर में कुल 145 मैच खेलते हुए 3874 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 92 विकेट भी लिए हैं.

 

शिखर धवन (33)

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. शिखर धवन आईपीएल करियर में कुल 33 बार 'क्लीन बोल्ड' हुए है और इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. धवन को इस सीजन के ऑरेंज कैप का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा हैं.

विराट कोहली (32)

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली अपने आईपीएल करियर में 32 बार क्लीन बोल्ड हुए है और ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे स्थान पर है. कल पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में भी विराट स्पिनर हरप्रीत बरार की गेंद पर बोल्ड हो गए थे.