IPL 2021, SRH vs PBKS, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें हैदराबाद और पंजाब मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
पंजाब किंग्स (Photo Credits: PTI)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से है. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमें इस समय अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद हैं. हैदराबाद की टीम को 7 मैचों में हार मिली है और वो अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है, जबकि पंजाब की टीम 9 मैंचों में 6 में हार और 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर सातवें नंबर पर है. How to Download Hotstar & Watch DC vs RR IPL 2021 Match Live: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच देखने के लिए Disney+ Hotstar ऐप कैसे करें डाउनलोड ? यहां जानें

प्लेऑफ की रेस को देखें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तकरीबन इस दौड़ से बाहर हो चुकी है. सनराइजर्स हैदराबाद अपना पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार गई थी. उसकी आठ मैचों में सातवीं हार थी. वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में पंजाब किंग्स को दो रन से हार का सामना करना पड़ा.

इस हाईवोल्टेज मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान जहां केन विलियमसन के हाथों में है, वहीं पंजाब किंग्स की अगुवाई युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें 17 बार मैच खेल चुकी है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पंजाब किंग्स को 5 मुकाबले में जीत मिली है.

पंजाब किंग्स के पास केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के रूप में आईपीएल की बढ़िया सलामी जोड़ी है. गेंदबाजी में पंजाब का दारोमदार मोहम्मद शमी पर है. उन्हें युवा अर्शदीप सिंह का भी अच्छा साथ मिल रहा है. दोनों टीमें इस समय अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद हैं. हैदराबाद की टीम को 7 मैचों में हार मिली है और वो अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है, जबकि पंजाब की टीम 9 मैंचों में 6 में हार और 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर सातवें नंबर पर है.

संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडम मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, फैबियन एलन, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई.

सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और खलील अहमद.