SRH vs DC, IPL 2021 Live Cricket Streaming Online: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स हाईवोल्टेज मुकाबले को ऐसे देखें लाइव

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण का चौथा मुकाबला बुधवार यानी आज दुबई स्थित दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: File Photo)

अबू धाबी, 22 सितंबर: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के दूसरे चरण का चौथा मुकाबला बुधवार यानी आज दुबई (Dubai) स्थित दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी शाम 7.30 बजे से किया जाएगा. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर लाइव देख सकते हैं. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी.

आज के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की कमान जहां न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के 31 वर्षीय अनुभवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के हाथों में है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की अगुवाई 23 वर्षीय युवा भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) करे रहे हैं. बात करें अंकतालिका में दोनों टीमों की मौजूदा स्थिति के बारे में तो दिल्ली की टीम अपने आठ मुकाबलों के बाद छह जीत एवं दो हार के साथ 12 (+0.547) अंक लेकर दूसरे स्थान पर स्थित है, वहीं एसआरएच की टीम अपने सात मुकाबलों के बाद छह हार एवं महज एक जीत के साथ 2 (-0.623) अंक लेकर सबसे निचले पायदान पर काबिज है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: डीसी vs एसआरएच मुकाबले से पहले T Natarajan हुए कोरोना पॉजिटिव, यहां पढ़ें आज का मुकाबला होगा या नहीं

हेड हू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अबतक तक हुए मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है. हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली को हैदराबाद के खिलाफ आठ मैचों में जीत नसीब हुई है. हैदराबाद के लिए दिल्ली के खिलाफ मौजूदा कप्तान केन विलियमसन सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने डीसी के खिलाफ सर्वाधिक 471 रन बनाए हैं. वहीं दिल्ली के लिए हैदराबाद के खिलाफ ऋषभ पंत सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. पंत ने एसआरएच के खिलाफ अबतक 431 रन बनाए हैं.

वहीं गेंदबाजी के दौरान सनरइजर्स हैदराबाद के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने सर्वाधिक 14 सफलता प्राप्त की है, जबकि दिल्ली के लिए हैदराबाद के खिलाफ कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने 11 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021, PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स ने को 2 रनों से हराया, कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में बदला मैच का रूख

आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी सॉव, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोम हेटमायर, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान, बेन ड्वारशुइस, इशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया , लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम कुरेन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद.

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, बासिल थंपी , संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, अब्दुल समद, जे सुचित, जेसन होल्डर, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान और जेसन रॉय.

Share Now

संबंधित खबरें

WPL 2025 All Squads: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में लगी करोड़ो की बोली, यहां जानें नीलामी के बाद कैसी दिखती हैं सभी टीमों के स्क्वाड और पूरी खिलाड़ियों की लिस्ट

New Zealand vs England 3rd Test 2024 Day 3 Scorecard: तीसरे टेस्ट में 453 रनों पर सिमटी न्यूजीलैंड की दूसरी पारी, इंग्लैंड को दिया 658 रनों का टारगेट; केन विलियमसन ने जड़ा शतक

Rishabh Pant Milestone: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एमएस धोनी और सैयद किरमानी के बाद 150 शिकार करने वाले बने तीसरे भारतीय विकेटकीपर

How To Watch Australia vs India 3rd Test 2024 Day 1 Live Streaming In India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

\