IPL 2021, RR vs PBKS: आज राजस्‍थान और पंजाब के बीच होगी कड़ी टक्कर, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

पंजाब किंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स दोनों टीमें पिछले दो सालों से आईपीएल के प्‍लेऑफ में जगह बनाने में सफल नहीं हो पा रहीं हैं. इस बार राजस्‍थान रॉयल्‍स की कमान नए कप्‍तान संजू सैमसन को सौंपी हैं. वहीं पंजाब का कमान केएल राहुल के हाथों में हैं. पंजाब के पास क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और निकोलस पूरन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले के दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं.

राजस्‍थान और पंजाब (Photo credits: Facebook)

मुंबई: आईपीएल (IPL) में सोमवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) और पंजाब किंग्‍स (PBKS) के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमों की बल्लेबाजी काफी मजबूत है इसलिए कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. राजस्‍थान रॉयल्‍स ने इस बार नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया हैं. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेला जाएगा.  खेल की खबरें | घरेलू क्रिकेट के अपने फॉर्म को आईपीएल में दोहराना चाहते हैं पडीक्कल

पंजाब किंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स दोनों टीमें पिछले दो सालों से आईपीएल के प्‍लेऑफ में जगह बनाने में सफल नहीं हो पा रहीं हैं. इस बार राजस्‍थान रॉयल्‍स की कमान नए कप्‍तान संजू सैमसन को सौंपी हैं. वहीं पंजाब का कमान केएल राहुल के हाथों में हैं. पंजाब के पास क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और निकोलस पूरन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले के दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. ऐसे ही राजस्‍थान रॉयल्‍स भी पीछे नहीं हैं उसके पास बेन स्‍टोक्‍स, जोस बटलर, संजू सैमसन और राहुल तेवतिया जैसे धाकड़ शामिल हैं.

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की पिच पर बल्‍लेबाजों को फायदा मिलने की पूरी उम्‍मीद है पंजाब और राजस्‍थान दोनों टीमों के पास कई पावर हिटर्स हैं, तो इस मैच में एक बार फिर बल्‍लेबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है. स्पिनर्स को कुछ मदद मिलने की उम्‍मीद है. पंजाब और रॉयल्‍स की बल्‍लेबाजी देखते हुए यहां 200 से ज्‍यादा स्‍कोर बनने की उम्‍मीद है.

मौसम का हाल

मुंबई में मौसम गर्म रहने वाला है. वानखेड़े स्‍टेडियम पर शाम को ओस पड़ेगी, जिससे दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है. बारिश या बादल होने के अभी कोई आसार नहीं है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड 

कुल मुकाबले: 21 मैच

राजस्थान जीता: 12 मैच

पंजाब जीता: 9 मैच

राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन- बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी और जयदेव उनादकट.

पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मोइजेज हेनरिक्स, सरफराज खान, शाहरुख खान, मोहम्मद शमी, झाय रिचर्डसन, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह.

Share Now

\