IPL 2021: रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में एमएस धोनी को पछाड़ा
बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल (IPL) के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में दो छक्के जड़े. जैसे ही उन्होंने अपनी पारी का दूसरा छक्का मारा तभी उन्होंने आईपीएल में इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.
चेन्नई: आईपीएल 2021 (IPL) के 9 वें मुकाबले में शनिवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. मुंबई की ओर से उनके कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में एक बड़ा रिकार्ड हासिल कर लिया है. रोहित शर्मा ने सीएसके (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को भी पीछे छोड़ दिया हैं. रोहित ने 25 गेंद में 32 रन की पारी में दो चौके और इतने ही छक्के जड़े. IPL 2021 SRH vs MI: आज के मैच में बन सकते कई बड़े रिकॉर्ड, रोहित शर्मा-डेविड वॉर्नर रच सकते इतिहास
बता दें कि रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में दो छक्के जड़े. जैसे ही उन्होंने अपनी पारी का दूसरा छक्का मारा तभी उन्होंने आईपीएल में इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. रोहित के नाम अब 217 छक्के हैं. महेंद्र सिंह धोनी के नाम 216 सिक्सर हैं. तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिनके 201 सिक्स हैं. इस लिस्ट में टॉप पर पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल हैं. गेल ने अब तक 351 सिक्स लगा चुके हैं. एबी डी विलियर्स ने 237 छक्के मारकर दूसरे नंबर पर हैं.
रोहित शर्मा एक आक्रमण बल्लेबाज हैं. रोहित ने अब तक आईपीएल में 203 मैच खेले हैं और 31.31 की औसत से 5324 रन बनाए हैं. रोहित ने आईपीएल में 1 शतक और 39 अर्धशतक जड़े हैं. रोहित शर्मा ने आईपीएल में 15 विकेट भी चटकाए हैं.
दोनों टीमों का यह तीसरा मुकाबला है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 150 रन बनाए हैं. मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन क्विंटन डी कॉक ने बनाए. हैदराबाद की ओर से विजय शंकर और मुस्ताफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट लिए. मुंबई ने ये मैच 13 रनों से जीत लिया. हैदराबाद की इस सीजन में ये लगातार तीसरी हार है.