IPL 2021: रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को लेकर दिया चौकाने वाला बयान, कहीं यह बड़ी बात

शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रन से शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए और जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आठ विकेट खोकर 193 रन ही बना पाई.

हार्दिक पांड्या (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के मुकाबलों 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्‍व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के गेंदबाजी नहीं करने को लेकर चौकाने वाला बयान दिया है. IPL 2021 Playoffs: दिल्ली और सीएसके के बीच खेला जाएगा पहला क्वालिफायर मुकाबला, आरसीबी एलिमिनेटर में केकेआर से भिड़ेगी

रोहित शर्मा ने कहा है कि हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2021 में एक भी गेंद नहीं फेंकी लेकिन वो लगातार बेहतर हो रहे हैं और आने वाले समय में शायद गेंदबाजी कर सकते हैं. इस बारे में पूरी डिटेल फिजियो और डॉक्टर्स ही दे सकते हैं. आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की. टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या का टीम इंडिया में चयन हुआ है. ऐसे में उनके गेंदबाजी नहीं करने से टीम इंडिया का बैलेंस बिगड़ सकता है. पांड्या टीम में एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं.

रोहित शर्मा ने कहा कि फिजियो, ट्रेनर्स और मेडिकल टीम हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी पर लगातार काम कर रहे हैं. शायद अगले हफ्ते से वो गेंदबाजी करने में सक्षम रहें. केवल डॉक्टर और फिजियो ही इस बारे में ज्यादा अपडेट दे पाएंगे. शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रन से शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए और जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आठ विकेट खोकर 193 रन ही बना पाई.

भारत टी20 विश्व कप में ग्रुप 2 में है, जिसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है. भारत का पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है. दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा.

इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्‍टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्‍टूबर से खेले जाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

Rohit Sharma Stats In Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ऐसा रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन, 'हिटमैन' के आकंड़ों पर एक नजर

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 18 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

WPL 2025 Points Table Update: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार आरसीबी, बस एक क्लिक पर जानें अन्य टीमों का हाल

RCB Beat Delhi Capitals, 4th Match Scorecard: चौथे मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त, स्मृति मंधाना ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें DC W बनाम RCB W मैच का स्कोरकार्ड

\