मुंबई: बुधवार को खेले गए दूसरे क्लीफायर मुकाबले में केकेआर (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराकर कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम अगले साल और बेहतर खेलेगी और अच्छी वापसी करेगी. पूरे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करके टॉप दो में रही दिल्ली को केकेआर ने 3 विकेट से हरा दिया. केकेआर को 136 रनों का आसान लक्ष्य देने के बावजूद गेंदबाजों ने दिल्ली को मैच में लौटाया था. IPL 2021 Qualifier 2, KKR vs DC: रोमांचक मुकाबले के आखिरी ओवर में केकेआर ने दिल्ली को दी शिकस्त, फाइनल में बनाई जगह
मैच के बाद ऋषभ पंत ने कहा कि हम अंतिम समय तक मैच में बने रहना चाहते थे. गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और हमें मैच में वापस लौटाया. बल्लेबाज स्ट्राइक रोटेट करने में नाकाम रहे. उम्मीद है कि अगले साल हम और मजबूती से वापसी करेंगे. पूरे टूर्नामेंट में दिल्ली ने अच्छा प्रदर्शन किया और एक दूसरे का साथ दिया. अगले साल और बेहतर खेलेंगे. ऋषभ पंत ने फैंस से वादा किया कि अगले साल और मजबूती से टीम वापसी करेगी.
बता दें कि आखिरी दो गेंदों में केकेआर को छह रन की जरूरत थी और दिल्ली के गेंदबाज आर अश्विन हैट्रिक पर थे, लेकिन राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाकर मैच केकेआर की झोली में दाल दिया. केकेआर के हाथों मिली हार के बाद दिल्ली के युवा कप्तान ऋषभ पंत बेहद निराश दिखे. उनके चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी. नम आंखें, झुकी नजरें और भरी आवाज के साथ वह फिर भी इस जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभाया.
ऋषभ पंत ने कहा कि अगर आप मुझसे पूछे कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं तो मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है. छह विकेट गिरने के बाद हमें विश्वास था कि हम मैच को आगे ले जाएंगे, लेकिन हम नहीं कर पाए.
बता दें कि टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर के सामने जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में खेलते हुए केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. अंतिम ओवर में केकेआर को मैच जीतने के लिए सात रन बनाने थे. कप्तान ऋषभ पंत ने गेंद आर अश्विन को थमाई और अश्विन ने दो गेंदों पर शाकिब अल हसन और सुनील नरेन को शून्य पर आउट कर हैट्रिक का मौका बनाया. आखिरी दो गेंद पर केकेआर को जीत के लिए छह रन की जरूरत थी. केकेआर के स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाकर मैच केकेआर की झोली में दाल दिया और केकेआर ने आईपीएल 2021 के फाइनल में अपनी जगह बना ली.