मुंबई: आरसीबी (RCB) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) रविवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 39वें मैच में टकराएंगी. दोनों टीमें साम साढ़े सात बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. आरसीबी और मुंबई इंडियंस आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में दोनों तीसरे बार मैदान पर उतरेंगी. आरसीबी और मुंबई को पिछले दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा हैं. आरसीबी 9 मैचों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है जबकि मुंबई की टीम इतने ही मैचों में चार जीत के बाद छठे स्थान पर है. How to Download Hotstar & Watch CSK vs KKR IPL 2021 Match Live: सीएसके और केकेआर मैच को Disney+ Hotstar पर ऐसे देखें लाइव
इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. भारत में आईपीएल के पहले चरण में आरसीबी और मुंबई दोनों ही ने शानदार प्रदर्शन किया था. यूएई में इन दोनों ही टीमों के लिए दूसरे फेज की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है. आरसीबी और मुंबई इंडियंस अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाए हैं.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
विराट कोहली
पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाकर विराट कोहली ने फॉर्म में आने का संकेत दे दिया हैं. विराट कोहली पर सबकी निगाहें टिकी होगी. कोहली ने सीएसके के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी की इसलिए इस मैच में विराट से काफी उम्मीदें हैं. विराट अगर टिक गए तो वे बल्लेबाजों का पसीना छुड़ा देते हैं. विराट को राहुल चहर से थोड़ा बचना होगा.
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है, तो रोहित शर्मा को फॉर्म में लौटना पड़ेगा. पिछले मैच में रोहित शर्मा ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दी थी पर अपनी पारी को बड़ी इनिंग में बदल नहीं पाए. इस मैच में सबकी निगाहें रोहित शर्मा पर होगी.
हेड टू हेड
आरसीबी और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई इंडियंस ने 17 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं आरसीबी से 11 बार जीत मिली हैं. दोनों ही टीमों के बीच आखिरी मैच भारत में आईपीएल के पहले फेज में खेला गया था. बैंगलोर ने इस मैच में दो विकेट से जीत हासिल की थी.
कुल मैच: 26
मुंबई इंडियंस जीता: 17
आरसीबी जीता: 11
संभावित प्लेइंग इलेवन
आरसीबी
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, केएस भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, टिम डेविड, काइल जैमिसन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज.
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर.