मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 56वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को सात विकेट से हराते हुए इस सीजन की अपनी नौवीं जीत दर्ज कर ली है. टीम की जीत में विकेटकीपर खिलाड़ी श्रीकर भरत (Srikar Bharat) का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने आज 52 गेंदों का सामना करते हुए 78 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. भारत ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान तीन चौके और चार छक्के भी लगाए. IPL 2021, RCB vs DC: श्रीकर भारत का शानदार अर्धशतक, बैंगलौर ने दिल्ली को सात विकेट से हराया
आरसीबी को मैच की आखिरी गेंद पर जीतने के लिए 5 रनों की जरूरत थी और स्ट्राइक पर युवा विकेटकीपर केएस भरत थे. गेंदबाजी के लिए सामने आवेश खान थे. सबके दिल की धड़कन तेज हो गई थीं. छक्के के बिना आरसीबी की जीत मुमकिन नहीं थी. अपना पहला आईपीएल खेल रहे भरत ने आवेश की आखिरी गेंद पर सीधे गेंदबाज के सिर के ऊपर से हवाई शॉट खेला और गेंद सीधे बाउंड्री के पार जाकर गिरी और भरत ने छक्का मार आरसीबी को शानदार जीत दिला दी.
आखिरी गेंद पर लगाए गए छक्के की बदौलत भरत ने एक अनोखा रिकॉर्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. वो एमएस धोनी और ड्वेन ब्रावो के खास क्लब में शामिल हो गए. भरत ऐसे तीसरे बल्लेबाज बने, जिसने आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 या उससे अधिक रन को छक्के से पूरा कर टीम को जीत दिलाई. उनसे पहले धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ साल 2016 में ऐसा किया था. वहीं, ब्रावो भी 2012 में केकेआर के खिलाफ यह कारनामा किया हैं.
बता दें कि दिल्ली के खिलाफ भरत ने 52 गेंद में शानदार 78 रनों की यादगार पारी खेली. उन्होंने 37 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए. यह उनका आईपीएल में पहला अर्धशतक है. भरत ने आईपीएल में अपना पहला मैच केकेआर के खिलाफ खेला था. उस मैच में भरत महज 16 रन ही बनाए थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने आरसीबी के लिए हर मैच में अच्छी बल्लेबाजी की और रन बनाए. आईपीएल 2021 में भरत ने 7 मैच खेले और 182 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 8 छक्के भी जड़े.