IPL 2021, RCB vs CSK, Live Cricket Streaming Online: जानिए आरसीबी बनाम सीएसके हाईवोल्टेज मुकाबला कब, कहां और कैसे देखें लाइव
आईपीएल 2021 की अंकतालिका में सीएसके 8 में से 6 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है. वहीं विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी की टीम 8 में से 5 जीत के साथतीसरे स्थान पर है. सीएसके और आरसीबी के बीच आखिरी मुकाबला आईपीएल 2021 के पहले चरण में हुई थी.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी हैं. आज शारजाह (Sharjah) के मैदान पर सीजन का 35वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला तीन बार की विजेता सीएसके (CSK) और तीन बार की फाइनलिस्ट आरसीबी (RCB) के बीच खेला जाएगा. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर सभी की नजरें टिकी होंगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. IPL 2021, KKR vs MI: केकेआर पर धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना
आईपीएल 2021 की अंकतालिका में सीएसके 8 में से 6 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है. वहीं विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी की टीम 8 में से 5 जीत के साथतीसरे स्थान पर है. सीएसके और आरसीबी के बीच आखिरी मुकाबला आईपीएल 2021 के पहले चरण में हुई थी. तब सीएसके ने आरसीबी को 69 रन से हराया था.
आज के इस हाईवोल्टेज मुकाबले में आरसीबी की कमान जहां सलामी बल्लेबाज विराट कोहली के हाथों में है, वहीं सीएसके की अगुवाई एमएस धोनी कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
आरसीबी को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पहले मैच में केकेआर के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं सीएसके ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 20 रन से मात दी थी. आज आरसीबी अपने दूसरे मुकाबले में सीएसके के खिलाफ वो किसी भी हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. अंक तालिका में सीएसके 8 में से 6 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है. वहीं आरसीबी की टीम 8 में से 5 जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर जमी हुई है. आरसीबी को ये मैच जीतना जरूरी हैं.
सीएसके और आरसीबी आईपीएल में अब तक कुल 27 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान सीएसके ने कुल 17 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं आरसीबी को सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है. सीएसके का पलड़ा भारी रहा है.
संभावित प्लेइंग इलेवन-
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, सचिन बेबी, काइल जेमिसन, वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.