IPL 2021 Purple Cap Holder Bowler With Most Wickets: यहां पढ़ें आईपीएल 2021 में पर्पल कैप की रेस में शामिल खिलाडियों की सूचि

देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे चरण का आगाज हो चूका है. आईपीएल टूर्नामेंट के अंत में पुरे सीजन शानदार गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी करने वाले खिलाडी को क्रमशः पर्पल कैप और ऑरेंज कैप से सम्मानित किया जाता है. बता दें कि पर्पल कैप उस खिलाड़ी को दिया जाता है जो पुरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट प्राप्त करता है.

पर्पल कैप (Photo Credits: File Photo)

IPL 2021 Purple Cap Holder Bowler With Most Wickets: देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन के दूसरे चरण का आगाज हो चूका है. आईपीएल टूर्नामेंट के अंत में पुरे सीजन शानदार गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी करने वाले खिलाडी को क्रमशः पर्पल कैप (Purple Cap) और ऑरेंज कैप (Orange Cap) से सम्मानित किया जाता है. बता दें कि पर्पल कैप उस खिलाड़ी को दिया जाता है जो पुरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट प्राप्त करता है.

आईपीएल के पहले सीजन यानि साल 2008 में सबसे पहले इस खिताब पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने अपना कब्जा जमाया था. तनवीर ने इस सीजन शानदार गेंदबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए कुल 22 विकेट चटकाए थे. आपको बता दें कि आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान की टीम ने जीता था और इसमें सोहेल तनवीर की प्रमुख भूमिका थी.

Sr. No. Player Name Country Team Matches Wickets
1. Harshal Patel India RCB 15  32
2. Avesh Khan India DC 15 23
3. Jasprit Bumrah India MI 14 21

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Points Table Updated: CSK vs DC मैच के बाद यह रही आईपीएल 2021 की लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल

इसके बाद साल 2009 में इस खिताब को आरपी सिंह ने अपने नाम किया. उन्होंने इस सीजन में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए कुल 23 विकेट चटकाए. इसके पश्चात् साल 2010 में पर्पल कैप पर प्रज्ञान ओझा ने अपना कब्जा जमाया. साल 2011 में लसिथ मलिंगा, साल 2012 में मोर्ने मोर्कल, साल 2013 में ड्वेन ब्रावो, साल 2014 में मोहित शर्मा, साल 2015 में ड्वेन ब्रावो, साल 2016 में भुवनेश्वर कुमार, साल 2017 में भुवनेश्वर कुमार, साल 2018 में एंड्रयू टाई. साल 2019 में इमरान ताहिर और साल 2020 में कगिसो रबाडा ने पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमाया.

Share Now

\