IPL 2021: पंजाब वर्सेज बैंगलौर मैच के बाद Chris Gayle और Yuzvendra Chahal ने कराया फोटोशूट, तस्वीर देखने के बाद हंसने पर मजबूर हो जाएंगे आप

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस सीजन का 26वां मुकाबला बीते शुक्रवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच अहमदाबाद में खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने बैंगलौर को 34 रनों से बड़ी शिकस्त दी.

क्रिस गेल और युजवेंद्र चहल (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 1 मई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस सीजन का 26वां मुकाबला बीते शुक्रवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने बैंगलौर को 34 रनों से बड़ी शिकस्त दी. मैच खत्म होने के बाद पंजाब के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) और आरसीबी के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) मैदान में एक साथ मस्ती करते हुए नजर आए. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने शर्टलेस होकर तस्वीर भी खिचवाई.

इस पल का एक तस्वीर पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस तस्वीर में दोनों खिलाड़ी शर्टलेस (Shirtless) नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए पंजाब ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'अगर हमें इस मैच को संक्षेप में बताना हो तो'.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: आरसीबी ने जिसे नकारा समझकर निकाल दिया, वही अब सीएसके में जाकर मचा रहा है धमाल, जानिए कौन है ये धुरंधर

बता दें कि कल के मुकाबले में पंजाब की टीम बैंगलौर के मुकाबले हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ रही. टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर आररसीबी को 180 रन का लक्ष्य देने में कामयाब रही. इसके पश्चात् क्षेत्ररक्षण के दौरान लक्ष्य का बखूबी बचाव भी किया.

टीम के लिए कप्तान केएल राहुल ने 57 गेंद में 91 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा क्रिस गेल ने 24 गेंद में 46 और हरप्रीत बरार ने 17 गेंद में नाबाद 25 रन की उपयोगी पारी खेली. पंजाब द्वारा दिए गए 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलौर की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने 34 गेंद में 35 रन की सर्वाधिक पारी खेली.

Share Now

\