IPL 2021 Players Auction: चेन्नई ने पीयूष चावला-हरभजन सिंह-केदार जाधव को किया रिलीज़, तीनों की लगी लॉटरी
आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

Chennai, 19 फरवरी :  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीज़न की नीलामी (auction) गुरुवार को चेन्नई में हुई. वहीं करीब छह घंटे चली इस नीलामी में सभी आठ टीमों ने 145.3 करोड़ रुपये खर्च कर 57 खिलाड़ियों को खरीदा. बता दे कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस सबसे महंगे खिलाड़ी रहे.

इसी बीच पूर्व भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) को मुंबई इंडियंस ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा. चावला ने दिसंबर 2012 में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था. मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि, चावला अनुभव लाते  है. "उनके पास अनुभव है. मैंने किंग्स इलेवन पंजाब में उनके साथ खेला है. वह पावर-प्ले में गेंदबाजी करने का एक विकल्प है".

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने नीलामी से पहले 32 वर्षीय खिलाड़ी को रिलीज़ किया. वहीं आईपीएल के 160 मैचों में 150 विकेट लेने वाले अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी सेशन की नीलामी में उनके बेस प्राइज़ दो करोड़ रुपये में खरीदा. भज्जी निजी कारणों की वजह से कोरोना काल में खेले गए आईपीएल 2020 में हिस्सा नहीं ले सके थे.

वहीं आईपीएल 2020 में अपने खराब प्रदर्शन को लेकर आलोचनाओं का सामना करने वाले केदार जाधव (Kedar Jadhav) को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया. हैदराबाद ने केदार को उनके बेस प्राइज़ दो करोड़ में खरीदा.

ज्ञात हो कि, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान और सुचित को टीम में शामिल करते  हुए सनराइजर्स हैदराबाद टीम और ज्यादा संतुलित हो गई. सनराइजर्स हैदराबाद  टीम में अब  राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं.