मुंबई: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 5 रन से शिकस्त देते हुए इस सीजन की अपनी चौथी सफलता प्राप्त कर ली है. हैदराबाद की टीम पंजाब द्वारा दिए गए 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना सकी. मैच के दौरान फील्डिंग के कुछ बेहतरीन नजारे देखने को मिले. इस मैच में एसआरएच के खिलाड़ी जगदीशा सुचिथ (Jagadeesha Suchith) ने सभी को हैरान कर दिया. IPL 2021, SRH vs PBKS: केदार जाधव और अब्दुल समद भी फसें रवि बिश्नोई के जाल में
पंजाब किंग्स की पारी के 16वें ओवर में जब एसआरएच के गेंदबाज जेसन होल्डर की गेंद पर दीपक हुड्डा ने हिट किया और बॉल शॉर्ट कवर में मौजूद फील्डर जगदीशा सुचिथ ने बिना पलक झपकाए रॉकेट की रफ्तार से हवा में उड़कर शानदार कैच लपक लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं.
😱 UNBELIEVABLE CATCH! 😱
Stunning from sub fielder Suchith at cover - one-handed as he dives to his left! Incredible and Hooda has to go! #IPL2021
That catch will take some topping! 🔥
💻 Watch #SRHvPBKS 👉 https://t.co/oPtLecqNoW
📱 Scorecard 👉 https://t.co/uD4UNs6XaB pic.twitter.com/OuhHmqQhYL
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) September 25, 2021
जगदीशा सुचिथ बाएं हाथ के स्पिनर आक्रामक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. वो लोअर ऑर्डर में अच्छी बैटिंग भी कर लेते हैं. उनके इस शानदार फील्डिंग के लिए उन्हें परफेक्ट कैच ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
VIVO Perfect Catch of the Match award between @SunRisers and @PunjabKingsIPL goes to J Suchith. @Vivo_India #VIVOPerfectCatchOfTheMatch #VIVOIPL pic.twitter.com/rEvb2pJFhB
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2021
इस मैच में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से हरा दिया. पंजाब जहां इस मुकाबले को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई वहीं हैदराबाद अभी भी 2 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर बरकरार है. हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं.