अहमदाबाद: रविवार को खेले गए आईपीएल (IPL) मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के साथ बड़ा हादसा होते-होते रह गया. मैदान पर मौजूद खिलाड़ी भी पृथ्वी शॉ की हालत देखकर सहम गए थे, क्योंकि वह बहुत दर्द से कराह रहे थे. इस मुकाबला में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब (PBKS) को सात विकेट से करारी शिकस्त दी. पृथ्वी शॉ का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों को हैरानी भी हो रही है और हंसी भी आ रही है. IPL 2021 DC vs KKR: एक ओवर में छह चौके खाने के बाद शिवम मावी ने पृथ्वी शॉ से कुछ ऐसे लिया बदला- देखें मजेदार वीडियो
बता दें कि दिल्ली और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में पृथ्वी शॉ छाए रहे. पहले फिल्डिंग के दौरान उन्होंने ऐसा थ्रो फेंका कि ऋषभ पंत बाल-बाल बचे गए. दूसरी तरफ जब वो बैटिंग करने आए तो उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि देखकर लोग हैरान रह गए. बैटिंग करने के दौरान उनके एडी में कुछ गड़बड़ी हो गई, जिसे वह बीच पिच पर ही सही करने लगे. इतना ही नहीं एडी को सही करते हुए शॉ हंसने भी लगे. उनके साथ टीम का एक मेंबर भी मौजूद था. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों हैरानी भी हो रही है और हंसी भी आ रही है. कुछ लोगों ने अपनी आंखें भी बंद कर ली. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
12y/o me after watching 'bheege hoth tere' song pic.twitter.com/UxDrRiiAni
— Sudhanshu Ranjan Singh (@memegineers_) May 2, 2021
इस मैच में पृथ्वी शॉ ने 22 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराकर अंक तालिका में टॉप स्थान हासिल कर लिया. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब को छह विकेट पर 166 रनों पर रोक दिया. पंजाब को आठ मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है और टीम छह अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. दिल्ली की 8 मैचों में यह छठी जीत है और टीम अब 12 अंकों के साथ सबसे ऊपर है. दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 2 मैच और जीतने है.