IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन के लिए देश में तैयारियां शुरू हो चूकी हैं. इसी कड़ी में हाल ही में सभी टीमों ने ऑक्शन से पहले अपनी टीम की कमियों को दूर करने के लिए पिछले सीजन फ्लॉप साबित हुए कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. इन खिलाड़ियों में कुछ बड़े खिलाडियों का भी नाम शामिल है. वहीं मौजूदा समय में इन खिलाड़ियों के आईपीएल प्रदर्शन को देखते हुए शायद ही इस बार कोई टीम इनपर दाव लगाए. ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसे तीन बड़े रिलीज किए गए खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो शायद ही इस बार आईपीएल में शिरकत करते हुए नजर आएं.
मुरली विजय (Murali Vijay):
इस लिस्ट में पहला सबसे बड़ा नाम भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय का आता है. विजय का प्रदर्शन क्रिकेट के मैदान में दिन प्रतिदिन गिरता ही जा रहा है. विजय ने पिछले सीजन चेन्नई के लिए तीन मैच खेलते हुए तीन पारियों में 10.66 की औसत से महज 32 रन बनाए. ऐसे में शायद ही कोई टीम इस बार उनपर पैसा लगाए.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: RCB से बाहर होते ही चमके Shivam Dube, लगाए 10 छक्के, पढ़ें पूरी खबर
टॉम बैंटन (Tom Banton):
इस लिस्ट में दूसरा नाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज टॉम बैंटन का आता है. बैंटन पिछले सीजन कोलकाता के लिए छह मैच खेलते हुए पांच पारियों में महज 134 रन बना पाए. बैंटन का स्ट्राइक रेट भी इस दौरान कुछ खास नहीं रहा. ऐसे में शायद ही कोई फ्रेंचाइजी इस बार उनमें दिलचस्पी दिखाए.
एरोन फिंच (Aaron Finch):
इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मौजूदा सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच का आता है. आरसीबी की टीम को पिछले सीजन एरोन फिंच से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: आईपीएल में खत्म नहीं हुआ है Glenn Maxwell का क्रेज, इन 3 टीमों के बीच उनके लिए हो सकता है घमासान
फिंच आईपीएल 2020 में आरसीबी के लिए 12 मैच खेलते हुए 22.33 की एवरेज से महज 268 रन ही बना पाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी काफी कम रहा. ऐसे में आईपीएल 2021 से पहले आरसीबी की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. आईपीएल की आठो टीमों में मौजूदा समय में एक से बढ़कर एक विदेशी खिलाड़ी हैं ऐसे में शायद ही इस बार फिंच को कोई टीम खरीदे.