IPL 2021: मैदान पर उतरते ही MS Dhoni बनाएंगे ये अनोखा रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर
चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: PTI)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL) के फाइनल में सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं. धोनी ने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) को अलविदा कह दिया. धोनी फ़िलहाल आईपीएल में सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं. धोनी की कप्तानी में सीएसके इस साल 9वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने अब तक 3 बार आईपीएल के ख़िताब पर कब्ज़ा किया है. IPL 2021, Final CSK vs KKR: सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगी हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड

आज केकेआर के खिलाफ मैदान में उतरते ही टी20 क्रिकेट में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी अपना एक तिहरा शतक पूरा कर लेंगे. टी20 मैचों में कप्तानी करते हुए ये धोनी का कुल 300वां मुकाबला होगा. दुनिया का कोई कप्तान अब तक ये कारनामा नहीं किया हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में 299 में से अब तक 176 मैच जीताए हैं. 118 मुकाबलों में धोनी को हार का सामना करना पड़ा है. 2 मुकाबले टाई रहे, जबकि 3 मैच का कोई रिजल्ट नहीं आया. इस मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी (208) दूसरे नंबर पर हैं. अगर धोनी और सैमी के बीच अंतर देखा जाए तो लगभग 100 मैचों का.

इस मामले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. विराट ने आरसीबी और भारत की कुल 185 मैचों में कप्तानी की है. विराट अब कभी भी धोनी का ये खास रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे, क्योंकि उन्होंने इभारत और आरसीबी दोनों की ही टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है.

धोनी की कप्तानी में सीएसके इस साल 9वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. ये भी अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. इसके अलावा एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने अब तक 3 बार आईपीएल के ख़िताब पर कब्ज़ा किया है. सीएसके ने सबसे पहले 2010, 2011 और फिर 2018 में आईपीएल का खिताब जीता हैं. धोनी सीएसके को 2 बार चैंपियंस लीग टी20 और एक बार टीम इंडिया को 2007 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिला चुके हैं. कुल मिलाकर धोनी 6 बार टी20 लीग का खिताब जीत चुके हैं. दूसरी ओर केकेआर ने 2 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.