मुंबई: आईपीएल (IPL2021) के 14वें सीजन के दूसरे चरण का आयोजन यूएई (UAE) में 19 सितंबर से होने वाला हैं. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें सीएसके के खिलाड़ी अभ्यास करने नजर आए. इस दौरान सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) भी नेट्स पर प्रैक्टिस करते नजर आए. आईपीएल का पहला मैच सीएसके (CSK) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण के लिए CSK का दुबई में ट्रेनिंग कैप शुरू, एमएस धोनी और सुरेश रैना साथ आए नजर
बता दें कि आईपीएल के शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय बाकी रह गया है. कोरोना के कारण आईपीएल 2021 बीच में ही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित हो गया था. अब इसकी शुरूआत होने जा रही है. सीएसके के भारतीय खिलाड़ी यूएई पहुंच चुके हैं. सीएसके की टीम दुबई में ट्रेनिंग शुरू कर दी हैं.
इस बीच सीएसके ने नेट सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया जो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एमएस धोनी को एक बार फिर से बल्लेबाजी करते देख पाए. धोनी नेट्स में गगनचुंबी छक्के लगाते नजर आ रहे हैं.
MS Dhoni Starts practice at the nets at ICC Academy#IPL2021 #Dhoni #MSD #MSDhoni #WhistlePodu #Raina #IPL #ENGvIND pic.twitter.com/FluBhWijU2
— Crisilin Babu (@Crisilin_Tweet) August 19, 2021
धोनी के साथ नेट प्रैक्टिस में कई खिलाड़ी भी नजर आए. सीएसके के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना के अलावा रोबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर और केएम आसिफ नेट प्रैक्टिस में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए नजर आए.
सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने तीन बार आईपीएल का खिताब जीता है. सीएसके ने 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल खिताब जीता है. ऐसे में सीएसके चौथी बार ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे. सीएसके की टीम पिछले साल आईपीएल के प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी. लेकिन इस बार सीएसके अच्छे लय में नजर आ रही हैं.