IPL 2021: चेन्नई से मुंबई के लिए रवाना हुए MS Dhoni, दिल्ली कैपिटल्स के साथ वानखेड़े में है पहला मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का आगाज अगले महीने नौ अप्रैल से हो रहा है. देश के कई युवा एवं अनुभवी खिलाड़ी आगामी सीजन के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया के माध्यम से एक क्रिकेट फैंस ने बताया है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई से मुंबई के लिए निकल चूके हैं.

महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: Instagram/msdian_akshoy)

नई दिल्ली, 25 मार्च: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का आगाज अगले महीने नौ अप्रैल से हो रहा है. देश के कई युवा एवं अनुभवी खिलाड़ी आगामी सीजन के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया के माध्यम से एक क्रिकेट फैंस ने बताया है कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)  चेन्नई से मुंबई के लिए निकल चूके हैं. बता दें कि आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का पहला मुकाबला 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला शाम 7.30 बजे मुंबई (Mumbai) स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा.

बात करें धोनी के अबतक आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 204 मैच खेलते हुए 182 पारियों में 41.0 की एवरेज से 4632 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम 23 अर्धशतक दर्ज है. धोनी का आईपीएल में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 84 रन है. धोनी ने आईपीएल में अबतक विकेट के पीछे विकेटकीपिंग करते हुए 113 कैच लपके हैं. इसके अलावा 21 रन आउट और 39 स्टंपिंग भी किए है.

यह भी पढ़ें- पूर्व BCCI अध्यक्ष शरद पवार ने किया बड़ा खुलासा, बताया किस तरह मिली धोनी को टीम इंडिया की कमान

वहीं बात करें उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 90 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 144 पारियों में 38.1 की एवरेज से 4876 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम छह शतक और 33 अर्धशतक दर्ज है.

टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 350 वनडे मैच खेलते हुए 297 पारियों में 50.6 की एवरेज से 10773 रन बनाए हैं. वनडे प्रारूप में उनके नाम 10 शतक और 73 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट और वनडे के अलावा उन्होंने T20I क्रिकेट में 98 मैच खेलते हुए 85 पारियों में 37.6 की एवरेज से 1617 रन बनाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sikkim State Lottery Result Today 6 PM: सिक्किम ''Dear Dancer Thursday'' विकली लॉटरी रिजल्ट जारी, पहला इनाम 1 करोड़ रुपये; देखें पूरी लिस्ट

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Pitch Report And Weather Update: मिनी आईपीएल में आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\