IPL 2021, MI vs SRH: मुंबई और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा महामुकाबला, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
मुंबई इंडियंस 13 मैचों में 6 जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है और अब टॉप चार में पहुंचने के लिए हैदराबाद को बड़े अंतर से हराना होगा. दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 13 मैचों में सिर्फ 3 जीत दर्ज की है और अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 55वें मैच में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना मुंबई इंडियंस के खिलाफ है. यह मैच शाम साढ़े सात बजे से अबू धाबी (Abu Dhabi) के शेख ज़ायेद स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें आईपीएल 2021 का अपना अंतिम मैच खेलने उतरेंगी. हैदराबाद की टीम काफी पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन मुंबई इंडियंस के पास अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने का एक मौका है. IPL 2021: मैच के बाद CSK के इस दिग्गज खिलाड़ी ने सरेआम स्टेडियम में किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल (Watch Video)
मुंबई इंडियंस 13 मैचों में 6 जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है और अब टॉप चार में पहुंचने के लिए हैदराबाद को बड़े अंतर से हराना होगा. दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 13 मैचों में सिर्फ 3 जीत दर्ज की है और अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है. मुंबई को आज कम से 170 रन से जीत दर्ज करनी होगी अगर उसे प्लेऑफ में जाना है.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बहुत ही कम हैं. मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में कुछ खास नहीं किया हैं. पिछले मैच में सूर्यकुमार ने अच्छी शुरुआत दी थी पर अपनी पारी को बड़ी इनिंग में बदल नहीं पाए. इस मैच में सबकी निगाहें सूर्यकुमार यादव पर होगी.
उमरान मलिक
इस युवा गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया हैं. उमरान मलिक ने पिछले मैच में 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी और इसी के साथ वह आईपीएल-2021 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मैच में भी उमरान मलिक पर सबकी निगाहें होगी.
हेड टू हेड
आईपीएल में हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस का दबदबा है. मुंबई इंडियंस और हैदराबाद आईपीएल में अब तक कुल 17 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने कुल 9 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं हैदराबाद को सिर्फ 8 मैचों में जीत मिली है. मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है.
कुल मैच: 17
मुंबई इंडियंस जीता: 9
हैदराबाद जीता: 13
संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद
केन विलियमसन (कप्तान), जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कॉल
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह