IPL 2021, KKR vs SRH: केकेआर और हैदराबाद के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है लेकिन वो दूसरी टीमों का खेल खराब कर सकती हैं. वहीं दूसरी तरफ केकेआर को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए ये मुकाबला जीतना जरूरी है. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में दुबई में अभी तक 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें तीन मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.

नितीश राणा (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा. केकेआर और सनराइजर्स दोनों ही टीमें इस मुकाबले  जीतना चाहेंगी. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. केकेआर 12 मैचों में 10 अंक के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. वहीं, हैदराबाद नौ हार के बाद तालिका में अंतिम स्थान पर है. IPL 2021, KKR vs SRH, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें केकेआर और एसआरएच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है लेकिन वो दूसरी टीमों का खेल खराब कर सकती हैं. वहीं दूसरी तरफ केकेआर को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए ये मुकाबला जीतना जरूरी है. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में दुबई में अभी तक 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें तीन मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि चार मैचों में टारगेट चेज करने वाली टीम को जीत मिली हैं.

इस मैदान में डेथ ओवरों में रन बनाना बल्लेबाजों के लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता हैं. तेज गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद मिल सकती है. हेड डू हेड मैचों में केकेआर का पलड़ा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भारी है. कोलकाता ने दूसरे चरण में दुबई में एक और हैदराबाद ने दो मैच खेले हैं.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

इयोन मोर्गन को आईपीएल में केकेआर के लिए 1000 रन पूरे करने वाले 13वें खिलाड़ी बनने के लिए 29 रनों की जरूरत है.

मनीष पांडे आईपीएल में 3,500 रन पूरे करने से 9 रन दूर हैं.

जेसन रॉय 2021 में 1000 टी20 रन पूरे करने से 25 रन दूर हैं.

रिद्धिमान साहा को टी20 क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में 100 कैच तक पहुंचने के लिए 3 कैच की जरूरत है.

आंद्रे रसेल आईपीएल में 150 छक्के पूरे करने से 7 छक्के दूर हैं.

दिनेश कार्तिक को आईपीएल में 4000 रन बनाने के लिए 5 रनों की जरूरत हैं. आज अगर उन्होंने 4000 रन पूरे कर लिए तो वो 8वें भारतीय और कुल मिलाकर 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे.

सुनील नरेन केकेआर के लिए 1000 आईपीएल रन पूरे कर सकते हैं. वह मील के पत्थर से 74 रन दूर हैं. नरेन आईपीएल में केकेआर के लिए 1000 से अधिक रन बनाने और 100 से अधिक विकेट लेने वाले पहले ऑलराउंडर बन जाएंगे.

दिनेश कार्तिक को आईपीएल में 150 आउट करने वाले दूसरे विकेटकीपर बनने के लिए 4 डिसमिसल की जरूरत है. एमएस धोनी (156) वर्तमान में रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें 20 बार मैच खेल चुकी है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि केकेआर को 13 मुकाबले में जीत मिली है.

Share Now

\