IPL 2021: आईपीएल में इन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप पर किया है कब्जा, यहां देखें पूरी लिस्ट

सनराईजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर आईपीएल के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और तेजी से रन बनाने में माहिर हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप डेविड वार्नर को मिला हैं, वॉर्नर ने ये खिताब पर कुल 3 बार कब्जा किया हैं, वॉर्नर ने 2015, 2017 और 2019 में ऑरेंज कैप अपने नाम किया हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Photo Credits: Twitter|@SunRisers)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई (UAE) में शुरू होने वाला है. आईपीएल का पिछला सीजन भी यूएई में ही खेला गया था. आगामी मुकाबलों के लिए लगभग सभी टीमों के कुछ खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirate) पहुंच चूके हैं.  आईपीएल के दूसरे चरण का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. IPL 2021: आईपीएल के पिछले सीजन में इन बल्लेबाजों ने मचाया था सबसे ज्यादा कोहराम, यहां देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल के हर सीजन में कई बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाते हैं. ऐसे में जो सबसे ज्यादा रन बनाता है उस बल्लेबाज को टूर्नामेंट के खत्म होने पर ऑरेंज कैप का खिताब दिया जाता हैं. इस बार फिर प्रशंसकों को यूएई में चौके-छक्के देखने को मिलेंगे और देखना दिलचस्प होगा कि इस बार इस खिताब पर कौन कब्जा करता हैं.

सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाज-

डेविड वार्नर

सनराईजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर आईपीएल के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और तेजी से रन बनाने में माहिर हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप डेविड वार्नर को मिला हैं, वॉर्नर ने ये खिताब पर कुल 3 बार कब्जा किया हैं, वॉर्नर ने 2015, 2017 और 2019 में ऑरेंज कैप अपने नाम किया हैं.

क्रिस गेल

इस लिस्ट में वेस्ट इंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं. आईपीएल में गेल को 2011 और 2012 में ऑरेंज कैप का खिताब मिल चुका हैं, गेल ने साल 2012 में पंजाब की तरफ से खेलते हुए सबसे ज्यादा 733 रन बनाए थे.

विराट कोहली

आईपीएल में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को 1 बार ऑरेंज कैप का खिताब मिला हैं, कोहली को साल 2016 में ऑरेंज कैप मिला था. इस सीजन में कोहली ने सबसे ज्यादा 973 रन बनाए थे, इसी के साथ कोहली ने आईपीएल में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था.

आईपीएल के दूसरे चरण में फाइनल सहित कुल 31 मैच खेले जाएंगे. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\