IPL 2021: इस स्टार खिलाड़ी के लिए इस बार Delhi Capitals की टीम झोंक सकती है अपनी पूरी ताकत
दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: Instagram/ Delhi Capitals)

नई दिल्ली, 1 जनवरी: देश में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन की तैयारियां जोरों पर है. आईपीएल के एक ट्वीट के मुताबिक खिलाडियों के नीलामी का आयोजन इस बार 18 फरवरी को चेन्नई (Chennai) में आयोजित किया जाएगा. आगामी आईपीएल ऑक्शन पर सभी टीमों की नजरें बनी हुई हैं. मौजूदा समय में देखा जाए तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. टीम के पास भारतीय खिलाडियों की भरमार है. इसके अलावा टीम के पास कगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस और सिमरन हेटमायर जैसे विदेशी उम्दा खिलाड़ी भी हैं.

13वें सीजन में टीम की एकमात्र बड़ी कमजोरी मध्यक्रम में एक पावर हिटिंग बल्लेबाज की दिखी. दरअसल पिछले सीजन में ऋषभ पंत के फ्लॉप होने के बाद निचले क्रम में एक आक्रामक बल्लेबाज की कमी साफ नजर आ रही थी. टीम के पास कैरेबियाई युवा बल्लेबाज सिमरन हेटमायर विकल्प के रूप में मौजूद थे, हालांकि मैदान में वह अधिकतर समय फ्लॉप ही नजर आए.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: इन 3 स्टार खिलाड़ियों पर शायद ही कोई टीम इस बार लगाए पैसा

ऐसे में अगर दिल्ली की टीम इस बार आईपीएल ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई अनुभवी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को खरीदने में कामयाब होती है तो टीम के लिए वह एक विजेता खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक 67 T20 मैच खेलते हुए 60 इनिंग्स में 33.1 की एवरेज से 1687 रन बनाए हैं.

ग्लेन मैक्सवेल के नाम T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन शतक और आठ अर्द्धशतक दर्ज है. इसके अलावा T20 क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 157.9 का है. वहीं बात करें उनके आईपीएल प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 82 मैच खेलते हुए 79 पारियों में 22.1 की एवरेज से 1505 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम छह अर्द्धशतक दर्ज है, वहीं उनका स्ट्राइक रेट 154.7 है.