IPL 2021: आईपीएल में भारतीय बल्लेबाजों का रह सकता है बोलबाला, इन तीन खिलाड़ियों को मिल सकता हैं ऑरेंज कैप
बता दें कि ऑरेंज कैप उस खिलाड़ी को मिलता है जो सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है. आइपीएल 2021 की बात करें तो अब तक खेले गए पांच मैचों के बाद ऑरेज कैप की रेस में शीर्ष पांच बल्लेबाजों में सिर्फ भारतीय बल्लेबाज हैं. पहले नंबर पर केकेआर के नीतीश राणा , दूसरे नंबर पर संजू सैमसन और इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल हैं.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League) के 14वें सत्र में अब तक पांच मैच खेले जा चुके हैं और पांचों मैच रोमांचक रहा. आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप (Orange Cap) से नवाजा जाता हैं. हर मैच के बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट में फेरबदल होता रहता हैं . मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले गए मैच के बाद भी इस लिस्ट में बदलाव हुआ. SRH vs KKR 3rd IPL Match 2021: केकेआर के स्टार बल्लेबाज Rahul Tripathi ने आईपीएल में हासिल किया नया मुकाम
बता दें कि ऑरेंज कैप उस खिलाड़ी को मिलता है जो सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है. आइपीएल 2021 की बात करें तो अब तक खेले गए पांच मैचों के बाद ऑरेज कैप की रेस में शीर्ष पांच बल्लेबाजों में सिर्फ भारतीय बल्लेबाज हैं. पहले नंबर पर केकेआर के नीतीश राणा , दूसरे नंबर पर संजू सैमसन और इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल हैं.
रैंक | खिलाड़ी का नाम | रन |
---|---|---|
1 | नीतीश राणा | 137 |
2 | संजू सैमसन | 119 |
3 | केएल राहुल | 91 |
केकेआर के नीतीश राणा ने दो मैचों की दो पारियों में शानदार 137 रन बनाए हैं. दोनों मैचों में उन्होंने फिफ्टी मारी हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 80 रन है. राणा ने अभी तक 15 चौका और छह छक्के लगाए हैं.
लिस्ट में दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं. उन्होंने एक मैच की एक पारी में 119 रन बनाए हैं. सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़ा था पर टीम को जीत नहीं दिला पाए. उन्होंने अभी तक 12 चौके और सात छक्के लगाए हैं. संजू सैमसन भी ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदारों में से एक हैं.
तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल मौदूज हैं. राहुल राजस्थान के खिलाफ मैच में 91 रनों की पारी खेली थी. अभी तक उन्होंने सात चौके और पांच छक्के जड़े है. बता दें कि पिछले आईपीएल के सीजन में ऑरेंज कैप केएल राहुल को ही मिला था. राहुल ने पिछले सीजन में 670 रन बनाए थे. इस साल भी केएल राहुल ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकते हैं.