IPL 2021: हार्दिक पांड्या बने मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का विषय, ये है वजह

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा, "पिछले मैच में वर्कलोड के मुद्दे सामने आए. हार्दिक ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में गेंदबाजी की और आखिरी वनडे में नौ ओवर गेंदबाजी की. इसलिए हमने फिजियो की सलाह लेकर ऐसा किया."

हार्दिक पांड्या (Photo Credits: File Photo)

चेन्नई: ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का कंधा और वर्कलोड मैनेजमेंट मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए चिंता का विषय बन गया है. मुंबई के क्रिकेट ऑपरेश्न निदेशक जहीर खान ने स्वीकार किया कि हार्दिक का वर्कलोड मैनेजमेंट असंतुलन बना रहा है. Watch Video: हार्दिक पांड्या बचपन से लेकर जवानी तक एक वीडियो में आए नजर

रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (RCB) के खिलाफ गत शुक्रवार को अपने पहले मैच में मुंबई ने पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था जिसमें से उसके पांचवें गेंदबाज राहुल चाहर महंगे साबित हुए थे.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान  ने कहा, "पिछले मैच में वर्कलोड के मुद्दे सामने आए. हार्दिक ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में गेंदबाजी की और आखिरी वनडे में नौ ओवर गेंदबाजी की. इसलिए हमने फिजियो की सलाह लेकर ऐसा किया."

जहीर ने इस बात को भी स्वीकार किया कि हार्दिक का कंधा चिंता का विषय है.

उन्होंने कहा, "हार्दिक टीम के अहम खिलाड़ी हैं और सभी यह बात जानते हैं. उनके कंधे को लेकर कुछ चिंता का विषय है."

हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 17 ओवर गेंदबाजी की. हालांकि उन्होंने पहले वनडे में गेंदबाजी नहीं की थी.

Share Now

\