IPL 2021: आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में MS Dhoni को छोड़ा पीछे

इस मैच के दौरान विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का कैच लपककर आईपीएल इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कार्तिक ने विकेटकीपर के रूप में एमएस धोनी के 114 कैचों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और उन्हें पीछे छोड़ दिया.

दिनेश कार्तिक (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच गुरुवार को अबू धाबी में खेले गए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 34वें मुकाबले में केकेआर ने एमआई को सात विकेट से करारी शिकस्त दी. केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया लेकिन मुंबई के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) ने जबरदस्त साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी थी. IPL 2021 MI vs KKR: कोलकाता नाईट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से दी करारी शिकस्त

इस मैच के दौरान विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का कैच लपककर आईपीएल इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कार्तिक ने विकेटकीपर के रूप में एमएस धोनी के 114 कैचों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और उन्हें पीछे छोड़ दिया.

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में अभी तक कुल 190 मुकाबलों में 115 कैच लपके है और इसके साथ ही 31 स्टम्पिंग भी उनके नाम दर्ज है. कैच के मामले में वह आईपीएल के नंबर एक विकेटकीपर बन गए हैं. बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा डिसमिसल का रिकॉर्ड अभी भी एमएस धोनी के पास ही है. सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने 206 मैचों में 114 कैच और 39 स्टम्पिंग किए हैं और उनके नाम कुल 153 डिसमिसल हैं. इस मामले में दिनेश कार्तिक दूसरे नंबर पर हैं. कार्तिक के नाम कुल डिसमिसल 146 है.

इस लिस्ट में धोनी और कार्तिक के बाद तीसरे नंबर पर रॉबिन उथप्पा हैं. उथप्पा के नाम कुल 90 डिसमिसल (57 कैच और 33 स्टम्पिंग) हैं. पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल (82 डिसमिसल) नंबर चार पर हैं. बता दें कि आईपीएल में अब तक दिनेश कार्तिक ने 6 टीमों के लिए शिरकत की है जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स शामिल है. इस जीत के बाद केकेआर अंकतालिका में टॉप 4 में पहुंच गया है, जबकि मुंबई इंडियंस चौथे पायदान से सातवें पायदान पर आ गई है. आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक यूएई में खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या मुंबई इंडियंस के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\