IPL 2021: चोटिल Shreyas Iyer की जगह इन 3 खिलाड़ियों के हाथ में जा सकती है दिल्ली कैपिटल्स की कमान
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का आगाज इस साल नौ अप्रैल से हो रहा है. इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई में पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेल जाएगा. वहीं इस सीजन का दूसरा मुकाबला 10 अप्रैल को मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल शुरू होने से पहले दिल्ली की टीम को बड़ा झटका लगा है.
नई दिल्ली, 25 मार्च: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का आगाज इस साल नौ अप्रैल से हो रहा है. इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई में पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेल जाएगा. वहीं इस सीजन का दूसरा मुकाबला 10 अप्रैल को मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल शुरू होने से पहले दिल्ली की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कंधे में चोट लगने की वजह से आगामी सीजन से लगभग पूरी तरह बाहर हो गए हैं. अय्यर के टीम से बाहर होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अब एक नया कप्तान चुनना होगा. ऐसे में दिल्ली की टीम इन तीन खिलाड़ियों में से अपना अगला कप्तान चुन सकती है.
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin):
इस लिस्ट में सबसे पहला बड़ा नाम टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का आता है. अश्विन को आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव भी प्राप्त है. दिल्ली की टीम में जानें से पहले वह किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान थे. इसके अलावा उन्होंने देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 154 मैच खेले हैं. आईपीएल में उनके नाम 138 विकेट दर्ज है. वहीं बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने आईपीएल में 154 मैच की 58 पारियों में 10.8 की एवरेज से 412 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन है.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: चोटिल Shreyas Iyer की जगह दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
ऋषभ पंत (Rishabh Pant):
शानदार फॉर्म में चल रहे युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत का नाम भी इस रेस में शामिल है. पंत मौजूदा समय में टीम के उपकप्तान हैं. पंत ने दिल्ली की टीम के लिए कई अहम मौकों पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए जीत दिलाए हैं.
बात करें पंत के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 68 मैच खेलते हुए 68 पारियों में 35.2 की एवरेज से 2079 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 12 अर्धशतक दर्ज है. आईपीएल में पंत का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 128 रन है.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan):
इस लिस्ट में तीसरा एवं आखिरी बड़ा नाम टीम के अनुभवी एवं वरिष्ठ खिलाड़ी शिखर धवन का आता है. धवन को कई अहम मौकों पर मैदान में खिलाड़ियों एवं कप्तान के साथ वार्तालाप करते हुए देखा जाता है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें आगामी सीजन के लिए कप्तान नियुक्त कर सकती है.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: Chris Woakes आईपीएल खेलने के लिए तैयार, लेकिन इस शर्त पर
बता दें कि धवन ने आईपीएल में अबतक 176 मैच खेलते हुए 175 पारियों में 34.4 की एवरेज से 5197 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम दो शतक और 41 अर्धशतक दर्ज है. धवन का आईपीएल में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 106 रन है.