मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) अब अपने अंतिम चरण में हैं. लीग मैचों के बाद आज से प्लेऑफ मुकाबला खेले जाएंगे. अब भिड़ंत चार टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए होगा. पहले प्लेऑफ में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत सीएसके (CSK) से होगी. वहीं 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर में आरसीबी (RCB) की टीम केकेआर (KKR) से टकराएगी. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा है कि दिल्ली ने भले ही सीएसके को ग्रुप स्टेज में 2 बार हराया है लेकिन प्लेऑफ के मुकाबले पूरी तरह अलग होते हैं. IPL 2021, DC vs CSK 1st Qualifier Match: क्वालीफायर मुकाबले से पहले दिल्ली के खिलाड़ियों ने बहाया जमकर पसीना, देखें वीडियो
आज पहला क्वालीफायर दुबई में खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. पोंटिंग ने कहा कि मुझे लगता है कि सीएसके को हराने के लिए हमें बहुत कॉन्फिडेंट होना चाहिए. दिल्ली ने लीग मैचों में सीएसके को 2 बार हराया है, लेकिन प्लेऑफ गेम पूरी तरह से अलग हैं, और हमारा टूर्नामेंट असल में अब शुरू होता है.
रिकी पोंटिंग ने कहा कि हम सबसे पहले सुनिश्चित करेंगे कि हम सीएसके के खिलाफ खुद को सही मानसिकता में लाएं. सीएसके भी एक बहुत अच्छी टीम हैं, पूरे टूर्नामेंट में हमारे साथ बराबरी पर रहे हैं. सीएसके का प्रदर्शन काफी शानदार रहा हैं. हम एक प्लेइंग ग्रुप के रूप में और एक फ्रेंचाइजी के रूप में उनका पूरा सम्मान करते हैं. आरसीबी के खिलाफ दिल्ली की हार से उनकी टीम को गलतियों पर विचार करने और क्वालीफायर-1 से पहले उसमें सुधार करने का मौका मिला है.
रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि आरसीबी के खिलाफ जिस तरह से हम हारे हमारे लिए यह निराशाजनक था, लेकिन मैं इससे बिल्कुल भी दुखी नहीं हूं. यह अच्छी बात है क्योंकि यह खिलाड़ियों को सोचने का मौका देगा कि हम प्लेऑफ के खेल के लिए अपने गेम में कैसे सुधार कर सकते हैं. अगले गेम पर ध्यान देना शुरू करना होगा.
एमएस धोनी की अनुवाई में सीएसके ने तीन बार ख़िताब पर कब्ज़ा किया हैं. जबकि गौतम गंभीर ने केकेआर को 2 बार चैंपियन बनाया हैं. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता हैं. दिल्ली कैपिटल्स की निगाह पहले आईपीएल खिताब पर होगी.