IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज अक्षर पटेल ने बताया क्‍वारंटीन से आने के बाद टीम के साथियों ने कैसा बर्ताव किया
अक्षर पटेल (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्‍टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) हाल ही में कोरोना से ठीक होकर आईपीएल में वापसी की हैं. अक्षर पटेल ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए मुकाबला खेला और 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट चटकाए. ऑलराउंडर की यह शानदार वापसी थी. सुपर ओवर में भी अक्षर पटेल ने सिर्फ 7 रन ही दिए थे. IPL 2021 SRH vs DC: दिल्ली के स्पिनर अक्षर पटेल ने सुपर ओवर को लेकर किया बड़ा खुलासा, ऐसे मनाया कोच और कप्तान को

बता दें कि अक्षर पटेल को कोरोना से संक्रमित होने के कारण 20 दिन तक क्‍वारंटीन में रहना पड़ा था. इसके बाद उनकी टीम में जबरदस्‍त वापसी हुई. वापसी के बाद अक्षर पटेल ने बताया कि जब वो 20 दिन का क्‍वारंटीन करके लौटे तो टीम के साथियों का बर्ताव कैसा रहा था. दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने भारतीय ऑलराउंडर का वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्‍ट किया है.

अक्षर पटेल ने कहा, 'मैं बहुत नर्वस था. टीम में लौटा, ट्रेनिंग की और फिर मैच खेलना था. इतने दिनों के बाद वापसी करो तो मैदान में जाने में थोड़ी घबराहट होती है. फिर आईपीएल का मैच खेलना है तो घबराहट ज्‍यादा होना स्‍वाभाविक है. टीम के सभी साथियों ने बहुत सपोर्ट किया. उन्‍हें पता था कि मैं 20 दिन के क्‍वारंटीन से आ रहा हूं. सभी ने मुझे समर्थन दिया तो अच्‍छा लगा कि मुझसे ज्‍यादा वो लोग मुझ पर भरोसा कर रहे हैं.

अक्षर पटेल ने कहा, वापसी के बाद मैंने अपनी रूटीन प्रैक्टिस पर ध्‍यान दिया. 21 दिन क्‍वारंटीन रहने में बिलकुल क्रिकेट नहीं खेला तो ट्रेनिंग सेशन पर ज्‍यादा ध्‍यान दिया. मैं बस सकारात्‍मक सोच रहा था. टेस्‍ट क्रिकेट में मिली लय को बरकरार रखना चाहता था. मैंने इसलिए कोई बदलाव नहीं किया, बस अपने बेसिक्‍स पर ध्‍यान दिया. अक्षर पटेल ने शानदार वापसी की और अपनी टीम को जीत दिलाई.'