मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबलो में जीत दर्ज की है. दिल्ली और राजस्थान के बीच यह मैच अबू धाबी (Abu Dhabi) में दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा. आज दो मैच खेले जाने है. यह मुकाबला राजस्थान की टीम के लिए काफी अहम है जिसे जीतकर वह प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखना चाहेगी. IPL 2021 RCB vs CSK: मैदान पर उतरते ही आरसीबी के बल्लेबाज टिम डेविड ने बनाया बेहद अनोखा रिकॉर्ड
मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स की टीम अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है. दिल्ली की नजर इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर होगी. दिल्ली कैपिटल्स के अभी 14 अंक हैं और अगर वो राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रहती है तो प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन सकती है.
इस हाईवोल्टेज मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कमान जहां युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथों में है, वहीं राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से राजस्थान ने 12 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली की टीम ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. आईपीएल 2021 के पहले चरण में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया था. उस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया था.
संभावित प्लेइंग इलेवन-
दिल्ली कैपिटल्स:
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और आवेश खान.
राजस्थान रॉयल्स:
एविन लुईस, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी और मुस्तफिजुर रहमान.