IPL 2021 DC vs KKR: एक ओवर में छह चौके खाने के बाद शिवम मावी ने पृथ्वी शॉ से कुछ ऐसे लिया बदला- देखें मजेदार वीडियो
शिवम मावी और पृथ्वी शॉ (Photo credits: Twitter)

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सात विकेट से हराया. दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इस दौरान 41 गेंद पर 82 रनों की तूफानी पारी खेली और इस पारी की शुरुआत शिवम मावी (SHivam Mavi) के एक ओवर में छह चौकों के साथ किया. पृथ्वी शॉ ने दिल्ली को अच्छी शुरुआत दी. पहले ही ओवर में कुल 25 रन बने.  IPL 2021: पृथ्वी शॉ ने की ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

केकेआर के युवा गेंदबाज शिवम मावी ने वाइड बॉल फेंककर अपने ओवर की शुरुआत की लेकिन उसके बाद पृथ्वी शॉ ने सभी गेंदो पर चौके जड़े. बता दें कि शिवम मावी और पृथ्वी शॉ  दोनों पहले साथ-साथ खेलते रहे हैं. मावी और शॉ ने 2018 में एक साथ अंडर -19 विश्व कप जीता था. मावी ने मैच के बाद शॉ को पकड़ लिया और मजाकिया अंदाज में उसकी गर्दन पकड़ कर दूर तक ले गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि किसी बल्लेबाज ने पारी के पहले ही ओवर में लगातार छह चौके लगाए हो. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओरव में छह विकेट पर 154 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स ने 16.3 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर 156 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स इस जीत के साथ प्वॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. दिल्ली ने 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है. दिल्ली के कुल 10 अंक हैं. पहले स्थान पर सीएसके कायम है. आरसीबी तीसरे स्थान पर पहुंच गई.

पृथ्वी शॉ ने 18 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक है. शॉ ने सिर्फ 41 गेंदो में 200 के स्ट्राइक रेट से 82 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और तीन छक्के निकले.